Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: 17 सेक्टर में बंटा आरा, 10 जगहों पर बनेंगे पुलिस पोस्ट; SP राज ने 58 अफसरों को दे दिया नया काम

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 03:08 PM (IST)

    पुलिस आरा में अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक नई पहल शुरू करने जा रही है। शहर के करीब दस से अधिक अपराध हॉट स्पॉट वाले इलाकों में अस्थाई पुलिस पोस्ट बनाए जाएंगे। इन पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी संबंधित क्षेत्र की निगरानी करेंगे और लोगों की शिकायतों का निवारण करेंगे। इस पहल से अपराध पर अंकुश लगाने और लोगों को सुरक्षित माहौल देने में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    एसपी राज ने जारी किया नया आदेश

    जागरण संवाददाता, आरा। अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था बनाए रखे जाने के मद्देनजर शहर में एक नई पहल की शुरुआत होने जा रही है।

    अपराध के हॉट स्पॉट वाले करीब दस से अधिक जगहों पर अस्थाई पुलिस पोस्ट का निर्माण होगा। संबंधित क्षेत्र में गश्त लगाने वाले सेक्टर अफसर एवं पुलिसकर्मी संबंधित पोस्ट पर मुस्तैद होकर क्षेत्र की निगरानी भी करेंगे।

    इसके लिए एसपी राज ने कवायद शुरू कर दी है। शुरुती चरण में दस जगहों को चिह्नित किया गया है। पोस्ट का निर्माण होने से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ठंड एवं बरसात के दिनों में भी काफी राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही संबंधित क्षेत्र के लोग भी अपने नजदीक पुलिस पोस्ट पर जाकर किसी तरह की शिकायत दर्ज करा सकेंगे। आपको बताते चलें कि अपराध नियंत्रण को लेकर पूरे आरा शहर को 17 सेक्टर में बांटा गया है।

    इसमें टाउन थाना क्षेत्र में 10 एवं नवादा थाना क्षेत्र में सात सेक्टर शामिल है। करीब तीन-चार वार्डों को मिलकर एक सेक्टर बनाया गया है। प्रत्येक सेक्टर में करीब तीन से चार पदाधिकारियों को लगाया गया है।

    यानी कुल 58 पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। अगर संबंधित सेक्टर में कोई अपराध हुआ तो संबंधित थानाध्यक्ष के साथ-साथ सेक्टर पदाधिकारी की भी जवाबदेही तय की गई है।

    गौरतलब है कि आरा शहर में कुल 45 वार्ड है। इन सभी वार्डों की सुरक्षा का दारोमदार टाउन एवं नवादा थाना के कंधो पर है।

    पुलिस पोस्ट को कारगर बनाने की तैयारी

    • अपराध की रोकथाम तथा सूचना संकलन के लिए आरा शहर में नई जगहों पर भी पुलिस पोस्ट खोले जाने की तैयारी चल रही है। अपराध के हाट स्पाट के आधार पर स्थल का चयन किया जा रहा है।
    • गौरतलब हो कि पूर्व में आरा शहर में कुल छह टीओपी हुआ करते थे, जिसमें पकड़ी, अनाईठ, गांगी, धरहरा एवं पुरानी पुलिस लाइन आदि टीओपी शामिल थे।
    • जिस तरह से विगत दो दशकों में शहर की आबादी बढ़ी है, उस अनुपात में पुलिस पोस्ट या टीओपी की कमी महसूस की जा रही है।
    • क्योंकि, बीते वर्षों में शहर का विस्तार भी हुआ है और आबादी भी। इसके बावजूद न तो थाने बढ़ सके है और न ही टीओपी का ही सृजन हो सका है।

    शहरी क्षेत्र में अपराध के चर्चित हॉट स्पॉट

    बाजार समिति- जगदेवनगर, विष्णुनगर, अनाईठ, पूर्वी गुमटी बहीरो लख क्षेत्र , जीरो माइल क्षेत्र, आनंदनगर-शिवपुर, धरहरा -हनुमान टोला क्षेत्र, गौसगंज-गांगी-सिंगही व शीश महल चौक क्षेत्र आदि शामिल है।

    शहर के टाउन एवं नवादा थाना एरिया में पुलिस पोस्ट का निर्माण कराए जाने का निर्णय लिया गया है। कुछ जगहों को चिह्नित कर लिया गया है। अन्य जगहों के लिए थाने स्तर से भी प्रस्ताव मांगा गया है। पुलिस पोस्ट के निर्माण से पब्लिक के साथ-साथ ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को भी विशेषकर रात के समय में सुविधा होगी।-राज, एसपी, भोजपुर

    यह भी पढ़ें-

    इधर प्रशांत किशोर BPSC प्रदर्शन में व्यस्त, उधर RJD ने जन सुराज पार्टी में कर दिया 'खेला'; एक नेता ने छोड़ा साथ

    अवैध खनन के लिए बालू माफिया ने नदी पर बना दिया पुल, पुलिस के एक्शन से इलाके में मच गया हड़कंप