Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: बंगाल से आरा लाया गया मोस्ट वांटेड क्रिमिनल चंदन और शेरू सिंह, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 01:52 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जेल में बंद कुख्यात अपराधी चंदन कुमार उर्फ प्रिंस और ओंकारनाथ सिंह उर्फ शेरू सिंह को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा में आरा लाया गय ...और पढ़ें

    Hero Image
    बंगाल के जेल में बंद कुख्यात चंदन और शेरू सिंह को लाया गया आरा (जागरण)

    जागरण संवाददाता,आरा। Ara News: टाउन थाना क्षेत्र के शीश महल चौक स्थित तनिष्क शोरूम में घटित करीब दस करोड़ रुपये मूल्य के जेवरात लूटे जाने के चर्चित मामले में पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जेल में बंद कुख्यात चंदन कुमार उर्फ प्रिंस तथा ओंकारनाथ सिंह उर्फ शेरू सिंह को गुरूवार को कड़ी सुरक्षा में आरा लाया गया। इस दौरान कोर्ट में उपस्थापन के बाद न्यायिक हिरासत में दोनों को जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें मास्टर माइंड चंदन कुमार उर्फ प्रिंस वैशाली जिले के मंझौली एवं शेरू सिंह बक्सर जिले के दुल्लहपुर गांव का निवासी है। बंगाल पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष वाहन से दोनों को पहले आरा लाया गया। इस दौरान दोनों केे उपस्थापन के समय कोर्ट में बहस भी हुई। शुक्रवार को रिमांड पर फैसला लिया जाएगा।

    केस में अब तक 15 की गिरफ्तारी

    इस केस में अभी तक चार लुटेरों, अररिया के सूरज मंडल, वैशाली के सुमित उर्फ प्रिंस, अमित कुमार तथा अभिमन्यू उर्फ खेदू उर्फ पगला के अलावा, लाइनर विशाल सिंह , रिसीवर कुणाल, विशाल गुप्ता एवं प्रश्रय देने सूरज सिंह समेत 15 की गिरफ्तारी हो चुकी है।

    इस केस का एक आरोपी चुनमुन झा मुठभेड़ में हो गया था ढेर

    जबकि, लूटकांड में संलिप्त अररिया का चुनमुन झा 22 मार्च मुठभेड़ में मारा जा चुका है। पुलिस को राकी उर्फ राजा, प्रिंस एवं बाबा समेत चार-पांच अन्य की तलाश है। अभी तक पुलिस एवं एसटीएफ की टीम सोना से भरा दो बैग समेत पांच सौ ग्राम अतिरिक्त सोना बरामद कर चुकी है। लेकिन, तीसरा थैला अभी भी लुटेरों के पास है, जिसमें आधे से अधिक सोना बताया जा रहा है।

    विगत दस मार्च को सात अपराधियों ने दस करोड़ रुपये के जेवरात लूटे थे। पूछताछ के लिए पुलिस ने पांच दिनों तक का मांगा गया रिमांड इधर,भोजपुर एसपी राज ने बताया कि चंदन उर्फ प्रिंस तथा शेरू सिंह दोनों को पूछताछ के लिए पांच दिनों दिनों के रिमांड पर मांगा गया है।

    इसके लिए केस के आइओ सह थानाध्यक्ष देवराज राय ने कोर्ट में अर्जी दी है। शुक्रवार को इस पर निर्णय होना है। पुलिस दोनों पूछताछ कर लूटे गए अन्य जेवरातों में साजिश में शामिल अन्य अपराधियों के बारे में पता लगाएगी।

    ये भी पढ़ें

    Cyber Crime: साइबर अपराधियों से लड़ने की तैयारी में बिहार पुलिस, जयपुर में लेगी स्पेशल ट्रेनिंग

    Bihar News:'अपराध की यूनिवर्सिटी बना बिहार', बीजेपी और जदयू पर बरसे कांग्रेस नेता; लॉ एंड ऑर्डर पर उठाए सवाल