Ara News: आरा में चार बच्चों को दूध में जहर देने के मामले में नया मोड़, अब पुलिस ने उठाया बड़ा कदम
Ara News आरा में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक पिता ने अपने चार बच्चों के साथ जहर खा लिया जिसमें चारों बच्चों की मौत हो गई। पिता अरविंद कुमार का इलाज अभी भी आरा के निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया है और पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

जागरण संवाददाा, आरा। Ara News: आरा में पिता द्वारा जहर देने के बाद चारों बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि पिता का इलाज चल रहा है। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। दरअसल, पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया है। पुलिस ने पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं, चौकीदार गोरख यादव के बयान पर हुई प्राथमिकी मेें पिता अरविंद कुमार को आरोपित किया गया है।
मृतकों में बेलवनिया गांव निवासी अरविंद सिंह की 12 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी, तीन वर्षीय पुत्री पलक कुमारी तथा छह वर्षीय पुत्र टोनी कुमार एवं 10 वर्षीय वर्षीय पुत्र आदित्य उर्फ आदित्य शामिल हैं। जबकि, 40 वर्षीय पिता अरविंद कुमार का इलाज अभी भी आरा के निजी अस्पताल में चल रहा है।
पिता पेशे से बिहिया में इलेक्ट्रानिक की दुकान चलाते हैं। शवों का दाह संस्कार बड़हरा के महुली गंगा घाट पर किया गया। इस दौरान एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्श जब्त किया था।
जांच में यह बात निकलकर सामने आई
अभी तक की जांच में यह बात आ रही कि अरविंद मंगलवार की रात बच्चों को खाना खिलाने के बाद दूध पिलाया था और खुद भी जहर खा लिया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी। कमरे से जहर का पुड़िया मिला था। पत्नी की मौत के बाद पारिवारिक एवं आर्थिक रूप से परेशानी समेत अन्य बिंदुओं पर मौत को लेकर जांच चल रही है।
अभी तक की जांच में पुलिस खुदकुशी मानकर चल रही है। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के अनुसार पिता के होश में आने के बाद पूछताछ की जाएगी। मामला अनुसंधान अन्तर्गत है।
उस समय इलाजरत बच्चे ने क्या बताया?
अस्पताल में इलाजरत आदर्श ने बताया कि उसकी मां की मौत 8 महीने पहले बीमारी के कारण हो गई थी। इसके बाद उसके पिता काफी अंदर से टूट गए थे। वे बेनवलिया बाजार में एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक का दुकान चलाकर उन लोगों का पालन पोषण करते थे ।
मंगलवार की रात हमलोगों को खाना में मनपसंद पूरी खिलाया, फिर उसके बाद सभी को एक–एक गिलास दूध दिया और खुद पिया। कुछ देर बाद से ही हमलोगों को उल्टी होने लगी और पेट में जोर से दर्द होने लगा।
कोई घर पर नहीं था और ना ही हमलोग किसी से मदद ले सकते थे। कमरे में छटपटाटे रहे थे लेकिन ,कोई नहीं आ पाया। काफी देर बीत जाने के बाद दरवाजा खुला।
ये भी पढ़ें
Patna News: पटना के नौबतपुर में अंधाधुंध फायरिंग, एक ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, 2 जख्मी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।