Ara News: आरा में BJP नेता पर अंधाधुंध फायरिंग, शादी समारोह से लौट रहे थे घर; 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
Ara News भोजपुर जिले में युवा भाजपा नेता राकेश विशेश्वर ओझा की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। राकेश ने तीन नामजद और अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है जिनमें शिवाजीत मिश्र किशुन मिश्र और संत मिश्र शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना पूर्व रंजिश से जुड़ी हो सकती है क्योंकि राकेश के पिता विशेश्वर ओझा की 2016 में हत्या हुई थी।

जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत भरौली गांव के गोपीबाबा मंदिर के समीप मंगलवार की देर शाम शादी समारोह से लौट रहे युवा भाजपा नेता राकेश विशेश्वर ओझा की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। हालांकि, फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ।
इसे लेकर भाजपा नेता राकेश ओझा ने तीन नामजद व अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी कराई। थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
प्राथमिकी में सोनबर्षा गांव निवासी शिवाजीत मिश्र, किशुन मिश्र व भरौली गांव निवासी पूर्व पैक्स अध्यक्ष संत मिश्र को आरोपित किया गया हैं। इस घटना को पूर्व रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। राकेश के पिता भाजपा नेता विशेश्वर ओझा की वर्ष 2016 में हत्या हुई थी।
ओवरटेक कर फायरिंग करने का आरोप
इधर,भाजपा नेता राकेश ओझा ने बताया कि वे मंगलवार की देर शाम भरौली गांव के धनंजय मिश्र के यहां तिलक समारोह से वापस लौट अपने गांव ओझवलिया जा रहे थे। शिवाजीत मिश्र भी उसी तिलक समारोह में शामिल हुए थे और वे भी करनामेपुर को तरफ ही जा रहे थे।
इस दौरान भरौली-करनामेपुर पथ पर भरौली गोपीबाबा के समीप उनकी गाड़ी को एक गाड़ी ने ओवरटेक किया और दो- तीन राउंड फायरिंग की। फायरिंग के बाद उन्होंने एसडीपीओ जगदीशपुर राजीव चन्द्र सिंह को इसकी सूचना दी।
इसे लेकर शाहपुर थाना में तीन नामजद व एक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। सूत्रों के अनुसार स्कार्पियो गाड़ी में सवार लोगों पर फायरिंग किए जाने का आरोप है। हालांकि,दूसरे पक्ष के लोग षड्यंत्र के तहत फंसाने का आरोप लगा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।