Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: आरा से चलने वाली ट्रेनों में भीड़ हो जाएगी कम, रेलवे ने ले लिया बड़ा फैसला

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 11:06 PM (IST)

    Ara News रेलवे ने होली के बाद बढ़ती भीड़ और गर्मी छुट्टी को देखते हुए कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आरा जंक्शन होकर करने का फैसला किया है। इन ट्रेनों में नई दिल्ली-पटना मुंबई-गुवाहाटी और कोल्हापुर-कटिहार स्पेशल शामिल हैं। ये ट्रेनें अप्रैल के पहले सप्ताह से मई के पहले सप्ताह तक चलेंगी। इन ट्रेनों के चलने से टिकट की मारामारी खत्म हो जाएगी।

    Hero Image
    आरा जंक्शन की ट्रेनों में टिकट की मारामारी होगी खत्म (जागरण)

    जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: होली के बाद रेगुलर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ व आने आने वाले ग्रीष्म अवकाश को देखते हुए रेलवे के द्वारा कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आरा जंक्शन होकर कराया जाएगा। जिसमें गाड़ी संख्या 04489/90 नई दिल्ली पटना एसी स्पेशल 28 से एक अप्रैल तक प्रतिदिन नई दिल्ली से 15.50 बजे खुलकर अगले दिन 7.28 बजे आरा रुकते हुए 8.40 बजे पटना पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं वापसी में पटना से 12 बजे खुलकर 12.53 बजे आरा रुकते हुए अगले दिन 4.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार 01065/66 मुंबई नारंगी गुवाहाटी स्पेशल 10 अप्रैल से एक मई तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को सीएसएमटी से 11.05 बजे खुलकर अगले दिन 14.10 बजे आरा रुकते हुए उसके अगले दिन 11 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

    वहीं, वापसी में गुवाहाटी से प्रत्येक रविवार को 5.25 बजे खुलकर अगले दिन रात्रि 12.45 बजे आरा रुकते हुए उसके अगले दिन 8.25 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01405/06 कोल्हापुर कटिहार स्पेशल छह अप्रैल से 27 अप्रैल तक प्रत्येक रविवार को कोल्हापुर से 9.35 बजे खुलकर अगले दिन 23 बजे आरा रुकते हुए मंगलवार को कटिहार 6.10 बजे पहुंचेगी।

    ट्रेन का टाइम टेबल और रूट

    वहीं वापसी में प्रत्येक मंगलवार को कटिहार से 18.10 बजे खुलकर अगले दिन 00.25 बजे आरा रुकते हुए उसके अगले दिन 15.35 बजे कोल्हापुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01663/64 रानी कमलापति सहरसा समर स्पेशल सात अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को रानी कमलापति से 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 8.46 बजे आरा रुकते हुए 15.15 बजे सहरसा पहुंचेगी।

    वहीं, वापसी में प्रत्येक मंगलवार को 18.30 बजे सहरसा से खुलकर अगले दिन 1.35 बजे आरा रुकते हुए रानी कमलापति 21.10 बजे पहुंचेगी। पूर्व मध्य रेल के द्वारा आज राजगीर से आनंद विहार के लिए एकतरफा स्पेशल का परिचालन आरा जंक्शन होकर कराया जाएगा। जो राजगीर से 10 बजे खुलकर 14.03 बजे आरा रुकते हुए अगले दिन 9.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    स्पेशल ट्रेनें भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली अतिरिक्त ट्रेनें होती हैं जो विशेष अवसरों या मांग के आधार पर चलाई जाती हैं।

    स्पेशल ट्रेनों की कुछ विशेषताएं निम्नलिखित हैं:

    1. अतिरिक्त सेवा: स्पेशल ट्रेनें विशेष अवसरों या मांग के आधार पर चलाई जाती हैं, जैसे कि त्योहारों के दौरान या ग्रीष्म अवकाश के दौरान।

    2. विशेष मार्ग: स्पेशल ट्रेनें विशेष मार्गों पर चलाई जा सकती हैं, जो सामान्य ट्रेनों द्वारा नहीं चलाई जाती हैं।

    3. विशेष समय: स्पेशल ट्रेनें विशेष समय पर चलाई जा सकती हैं, जो सामान्य ट्रेनों द्वारा नहीं चलाई जाती हैं।

    4. अतिरिक्त सुविधाएं: स्पेशल ट्रेनें अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान कर सकती हैं, जैसे कि विशेष भोजन, अतिरिक्त सीटें आदि।

    5. आरक्षण: स्पेशल ट्रेनों में आरक्षण की व्यवस्था हो सकती है, जिससे यात्रियों को अपनी सीटें आरक्षित करने में आसानी हो सकती है।

    ये भी पढ़ें

    Ara News: आरा वालों की बल्ले-बल्ले, मिली 4 स्पेशल ट्रेनों की सौगात; टाइमिंग और रूट जारी

    Ara News: आरा के रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले, मिल गई एक और सेमी हाई-स्पीड ट्रेन; दिल्ली जाना होगा आसान

    comedy show banner
    comedy show banner