Ara News: आरा में भीषण हादसा, हाईवे पर पर डंपर और ट्रक के बीच टक्कर, मच गई चीख-पुकार
Ara News भोजपुर जिले के सिकरहटा क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। अनियंत्रित डंपर और ट्रक के बीच हुई टक्कर में ट्रक चालक त्रिभुवन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता,आरा। Ara News: भोजपुर जिले के सिकरहटा क्षेत्र अन्तर्गत बिहिया-बिहटा हाईवे पर सिकरौल गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की देर रात अनियंत्रित डंपर व ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि ट्रक के दाएं तरफ का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। मृतक 40 वर्षीय त्रिभुवन चौबे बक्सर जिला के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हकीमपुर गांव निवासी नंदजी चौबे के पुत्र थे। वे पेशे से ट्रक चालक थे। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल,आरा में कराया गया। इधर, मृतक के स्वजन ने बताया कि त्रिभुवन चौबे पांच दिन पूर्व ट्रक लेकर घर से निकले थे।
कैसे घटी घटना
गुरुवार की देर रात वे बिहटा ओर जा रहे थे, तभी सिकरौल गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप डंपर से सीधी भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए पीरो पीएचसी ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिकरहटा थाना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस ने इसकी
सूचना मृतक के स्वजनों को दी मृतक अपने छह भाई व तीन बहन में बड़ा थे। मृतक की मां सुनैना देवी,पत्नी शीला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
आरा में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने आटो में मारी टक्कर,बच्ची की मौत
वहीं एक अन्य घटना में जगदीशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मोर्चा रोड स्थित मैरेज हाल के समीप गुरुवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक आटो में टक्कर मार दी । हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि ,पांच लोग घायल हो गए। इलाज दुलौर अस्पताल में चल रहा है।मृतका पांच वर्षीय पलक राज जगदीशपुर नगर के वार्ड आठ निवासी प्रेम चंद केसरी की पुत्री थी।
पुलिस ने पब्लिक के सहयोग से ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। चालक गिरफ्तार है। जानकारी के अनुसार बच्ची पलक राज अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपनी मौसी अंशु की शादी में भाग लेने आटो से जा रही थी । साथी मैरेज हाल में थी। इस दौरान मोर्चा रोड स्थित मैरेज हाल के पास बेकाबू ट्रैक्टर ने आटो में टक्कर मार दी।
जिसमें बच्ची समेत पांच लैंग घायल हो गए। इस दौरान गंभीर रूप से घायल बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा लाया जा रहा था कि रास्ते में दम तोड़ दिया। डाक्टर ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतका दो बहन में छोटी थी। मां रेणु देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। घायलों में दो- तीन की हालत गंभीर बताई जाती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।