Ara News: आरा वालों की बल्ले-बल्ले, राजस्थान जाने के लिए मिल गई 2 स्पेशल ट्रेन; जानें टाइमिंग और रूट
Ara News गर्मी की छुट्टी में भीड़ देखते हुए रेलवे ने आरा के लोगों को 2 स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी है। रेलवे 04813/14 भगत की कोठी जोधपुर-दानापुर साप्ताहिक समर स्पेशल का संचालन 24 अप्रैल से 25 जून तक करेगा। इस अवधि में ट्रेन कुल 10 फेरे लगाएगी। यात्रियों के भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 02393/94 संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल के फेरे में वृद्धि की गई है।
जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: गर्मियों में ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे 04813/14 भगत की कोठी जोधपुर-दानापुर साप्ताहिक समर स्पेशल का संचालन 24 अप्रैल से 25 जून तक करेगा। इस अवधि में ट्रेन कुल 10 फेरे लगाएगी।
राजस्थान के भगत की कोठी से प्रत्येक बुधवार को 17.20 बजे रवाना होकर 17.30 बजे जोधपुर होते हुए अगले दिन 15.50 बजे आरा रुकते हुए दानापुर 17.15 बजे पहुंचेगी।
वहीं, वापसी में प्रत्येक गुरुवार को दानापुर से 18.15 बजे रवाना होकर 19.25 बजे आरा, डीडीयू रुकते हुए शनिवार को 1.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
गुजरात के लिए भी मिली स्पेशल ट्रेन
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09063/64 वापी दानापुर बलसाड समर स्पेशल प्रत्येक 19 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को वापी से 22 बजे खुलकर सोमवार को 3.10 बजे डीडीयू, 5 बजे आरा रुकते हुए दानापुर 8 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह गाड़ी प्रत्येक सोमवार को दानापुर से 11 बजे खुलकर 11.33 बजे आरा, डीडीयू रुकते हुए अगले दिन बलसाड 18 बजे पहुंचेगी।
संपूर्ण क्रांति क्लीन स्पेशल के फेरे में बढ़ोतरी
यात्रियों के भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 02393/94 संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल के फेरे में वृद्धि की गई है,जिसका परिचालन अब एक जुलाई तक करने की अधिसूचना जारी कर दी है जो अपने पूर्ववत समय-सारणी और ठहराव के साथ चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।