Ara News: आरा में दिल दहलाने वाला हादसा, डीजे पर नाच रहे बराती की पीट–पीटकर हत्या; शव को नाले में फेंका
Ara News भोजपुर जिले के कुल्हाड़ियां गांव में बुधवार की रात एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। यहां आई बरात में डीजे पर नाचने के दौरान उपजे विवाद के बाद कुछ लोगों ने बराती पक्ष के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। शव को नाले में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

जागरण टीम,आरा/कोईलवर। Ara News: भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ियां गांव में बुधवार की रात आई बरात में डीजे पर नाचने के दौरान उपजे विवाद के बाद कुछ लोगों ने बराती पक्ष के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को नाले में फेंक दिया। रात करीब नौ बजे के बाद शव बरामद किया गया।मृत युवक 30 वर्षीय संतोष कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव निवासी विजय कुमार राय के पुत्र थे।
बीपीएससी शिक्षक परीक्षा की तैयारी कर रहे थे संतोष
संतोष बीएड की पढ़ाई पूरी करने के बाद बीपीएससी शिक्षक परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल,आरा में कराया गया। मृतक के सिर और नाक समेत अन्य भाग में जख्म के निशान पाए गए हैं। पुलिस स्वजनों से पूछताछ कर घटना के कारणों और संलिप्त लोगों के बारे में पता लगा रही है।
आरोप है कि द्वार पूजा के बाद जयमाल के समय बराती लड़की के दरवाजे पर नाच रहे थे । इस बीच डीजे पर नाचने के दौरान लड़की पक्ष के कुछ युवकों से झगड़ा हो गया। इसके बाद सभी ने मिलकर बाराती पक्ष के कुछ लोगों को मारना शुरू कर दिया गया।
इस बीच गांव के युवकों ने बरात में शामिल होने आए एक युवक की लाठी–डंडे से पीट–पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को छुपाने के नियत से नाले में डालकर फरार हो गए । बाद में स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी कोईलवर थानाध्यक्ष को दी।
जयमाल के दौरान नाचने के क्रम में हुआ विवाद
इधर, मृतक के दोस्त मंटू कुमार ने बताया कि वे छोटकी सनदिया गांव निवासी राम आशीष यादव के पुत्र विक्की की बरात में आए थे। जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था कि उसी दौरान बाराती पक्ष के लड़के जयमाल स्टेज से कुछ दूरी पर अपना दोस्त की शादी के जश्न में नाच रहे थे। इस बीच लड़की पक्ष की तरफ से एक लड़का आया और हथियार निकालकर लहराने लगा।
इस बात को लेकर दूल्हा के चचेरे भाई ने लड़के को हथियार निकालने से मना किया,यहीं बात लड़के को बुरा लगा । लेकिन, लोगों ने समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया था। जब लोग पंडाल में खाना खा रहे थे ,तभी गांव के कुछ युवकों ने बरातियों को मारना शुरू कर दिया
घोड़े वालों को भी उनके द्वारा पीटा गया। सभी लोग इधर–उधर भागने लगे,तभी संतोष पीछे रह गया और वे लोग वहां से भाग गए । इस दौरान पता चला कि उनके द्वारा संतोष की पीट–पीटकर हत्या कर दी गई है।
दोस्तों ने फोन किया तो स्विच ऑफ बता रहा था फोन
वहीं, दोस्त विनय ने बताया कि घटना के समय वे लोग संतोष को फोन किए, लेकिन उसका मोबाइल बंद बता रहा था। फिर कुछ देर के बाद मोबाइल आन हुआ और रिंग भी हो रहा था। लेकिन, कोई फोन रिसीव नहीं कर रहा था। हमलोग सोचे कि संतोष भी वहां से भाग गया होगा और वे लोग अपने गांव चले आए।
इस घटना के बाद कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा फोन पर सूचना मिली कि कुल्हड़िया गांव में बरात में मारपीट हुई है और एक युवक को काफी गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
लड़की पक्ष के घर सौ मीटर दूर नाले से मिला शव
इसी दौरान लड़की के घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर एक नाले में खून से लथपथ हालत में युवक गिरा हुआ था । इसके बाद तुरंत उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्वजनों द्वारा जो भी आवेदन दिया जाएगा उस आधार पर पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगी। मृतक दो भाई सुजीत व मनोज और दो बहन सोनी एवं सुनीता से दूसरे स्थान पर था। घटना के बाद मां लीला देवी समेत पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।