Ara News: आरा में बनने जा रहीं 71 नई सड़कें, नीतीश सरकार ने दी मंजूरी; 100 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च
बिहार के आरा जिले के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की बयार बहने वाली है। विधायक रामबिशुन सिंह लोहिया के प्रयासों से मुख्यमंत्री ग्रामीण कार्य विभाग ने जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के 71 नई सड़क निर्माण को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही एकंगरसराय प्रखंड की 29 महत्वपूर्ण सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए भी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

संवाद सहयोगी, जगदीशपुर (आरा)। जगदीशपुर के राजद विधायक रामबिशुन सिंह लोहिया द्वारा किये गए अनुशंसा के आलोक में मुख्यमंत्री ग्रामीण कार्य विभाग ने जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र के 71 नई सड़क निर्माण की मंजूरी देते हुए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
इसमें विधानसभा क्षेत्र के जगदीशपुर और पीरो प्रखंड दोनों शामिल हैं। विधायक रामबिशुन सिंह लोहिया ने प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद पत्रकारो से बातचीत के क्रम मे बताया कि इन सभी सड़को के निर्माण पर करीब 100 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
इस बार जनता बदलाव के मूड में- विधायक
एकंगरसराय की 29 सड़कों के सुदृढ़ीकरण को मिली स्वीकृति
मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा नालंदा जिले में 211 सड़कों के लिए 263.43 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
इसी योजना के तहत एकंगरसराय प्रखंड की 29 महत्वपूर्ण सड़कों के 33.52 किलोमीटर लंबे खंडों के सुदृढ़ीकरण के लिए 27.24 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
एकंगरसराय प्रखंड में जिन सड़कों के सुदृढ़ीकरण को मंजूरी मिली है, उनमें सबसे प्रमुख तेल्हाड़ा से मीना बाजार पथ है, जिसकी लंबाई 11.350 किलोमीटर है।
व्यावसायिक गतिविधियों को भी मिलेगा बढ़ावा
- इसके सुदृढ़ीकरण और मरम्मत के लिए 8.81 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। इस मार्ग के सुधरने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
- इसके अलावा गोमहर अंगारी पथ से महमदपुर मध्य विद्यालय तक 2.595 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 2.08 करोड़ रुपये और कोशियामा से लोदीपुर तक 1.640 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 1.07 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दी गई है।
- वहीं, एकंगरसराय ब्रह्मस्थान से दुलारी बीघा तक की 1.210 किलोमीटर लंबी सड़क को 96 लाख रुपये की लागत से दुरुस्त किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।