Ara News: आरा के रेल कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, रेलवे करने जा रही विशेष व्यवस्था; दिल हो जाएगा खुश
Ara News दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन पर लोको पायलट गार्ड और टीटीई के लिए 40 रूम का रनिंग रूम बनाया जा रहा है। आरा जंक्शन से कई नई ट्रेन खुलने की संभावना है जिसके कारण यह रनिंग रूम बनाया जा रहा है। इसे बनाने के लिए रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। रनिंग रूम के निर्माण में लगभग चार करोड़ रुपये की लागत आएगी।

जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन पर लोको पायलट, गार्ड और टीटीई के लिए 40 रूम का रनिंग रूम बताया जाएगा। इसको लेकर एडीआरएम इंफ्रा के अनुपम कुमार चंदन ने काम को तेजी लाने को कहा है।
आरा जंक्शन से कई नई ट्रेन खुलने की संभावना बन रही है। इस कारण से आरा में 40 बेड का रनिंग रूम बनाया जा रहा है। इसे बनाने के लिए रेलवे बोर्ड के द्वारा हरी झंडी मिल गई है। रनिंग रूम बनाने की योजना को मूर्त रूप देने के लिए रेलवे बोर्ड के निर्देश पर आरा रेलवे स्टेशन परिसर का एडीआरएम ने कई अफसरों के साथ जायजा लिया है।
मालगोदाम के बगल रेल थाना के पीछे में की जमीन को रनिंग रूम के निर्माण के लिए चिह्नित किया गया है। रनिंग रूम के निर्माण में करीब चार करोड़ रुपये की लागत आएगी।
इसमें 40 बेड होने के साथ वाहनों को लगाने का पार्किंग स्थल, गार्डन के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी रहेंगी। भोजन और नाश्ता की व्यवस्था करने के लिए कई रसोइयों और अन्य कर्मचारियों को भी तैनात किया जाएगा।
बिहारशरीफ रेलखंड पर मई 2025 से दौड़ेगी ट्रेन
बिहारशरीफ रेलखंड पर मई 2025 तक ट्रेन दौड़ने की संभावना है । इसके लिए निर्माण में लगे एजेंसी ने कार्य में तेजी ला दिया है। अगर सर्वा बिहारशरीफ के बीच जमीन दाताओं के द्वारा विरोध नहीं किया जाता तो यह कार्य 2022 में ही पूर्ण हो जाता और ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाता। पहले चरण के कार्य पूर्ण होने पर शेखपुरा से सर्वा जमालपुर तक रेलखंड को चालू कर दिया गया है।
लेकिन सर्वा जमालपुर से बिहारशरीफ के बीच जमीन विवाद के कारण मामला अटका हुआ था । जिसे विभाग ने काफी कठिनाइयों के बाद ठीक कर कार्य को शुरू करा दिया । कार्य शुरू होने उपरांत विभाग ने मार्च 2025 तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य दिया है।
लेकिन रेल सूत्रों की बातों पर गौर किया जाए तो जिस रफ्तार से कार्य हो रहा है उसमें किसी प्रकार का व्यवधान नहीं आया तो कार्य मार्च 25 तक पूर्ण हो जाएगा फिर सीआरएस दौड़ा उपरांत सभी कुछ ठीक रहा तो ट्रेन परिचालन का आदेश मिल जाएगा।
अगर कार्य में किसी भी प्रकार का व्यवधान आया तो ट्रेन परिचालन की सीमा बढ़ सकती है। ट्रेन परिचालन शुरू होने से जहां जिले के निवासियों को राजधानी जाने में काफी सुविधा मिलेगी वहीं पैसे भी कम खर्च करने पड़ेंगे । ऐसे विभाग ने इस रेल खंड में विद्युतीकरण का कार्य भी तेज कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।