Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आरा-छपरा हाइवे पर ट्रेलर में लगी भीषण आग, ड्राइवर और कंडक्टर की दर्दनाक मौत

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 10:09 AM (IST)

    आरा-छपरा हाईवे से बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है जहां देर रात ट्रेलर में आग लग जाने की वजह से उसमें मौजूद ड्राइवर और कंडक्टर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के दौरान आवाजें सुनकर लोग इकट्ठा हुए लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि सब कुछ जलकर खाक हो गया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

    Hero Image
    आग पर काबू पाने के बाद जला हुआ ट्रेलर

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-छपरा हाईवे से बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई। राजापुर गांव के पास गुरुवार की देर रात एक ट्रक ट्रेलर में अचानक आग लगने से चालक और उपचालक की मौत हो गई। हादसा देर रात दो बजे के आसपास का बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच में जुटी टीम

    आग शॉर्ट सर्किट से लगी या किसी ज्वलनशील पदार्थ से, एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। वैसे, पुलिस शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही बता रही हैं। मृतकों में चालक पीरो भुलुकुआं गांव और खलासी सरैया क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है।

    चालक भीम सिंह (फाइल फोटो)

    उप चालक (खलासी) विकास कुमार (फाइल फोटो)

    यह हादसा तब हुआ जब 18 चक्का ट्रक ट्रेलर छपरा की ओर से बालू अनलोड कर कोईलवर की ओर आ रहा था। इस दौरान राजापुर के पास देर रात ट्रक ट्रेलर के केबिन में भीषण आग लग गई।

    धू-धूकर जला ट्रेलर।

    आग की चपेट में आने से चालक और खलासी की दर्दनाक मौत हो गई। हो-हल्ला होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों के आंखों के सामने ही ट्रक ट्रेलर का केबिन धू-धूकर जल गया। शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे।

    हादसे के बाद लगी भीड़।

    फोरलेन पर जाम बना मौत की वजह

    देर रात फोरलेन पर जाम के कारण राहत और बचाव कार्य समय पर नहीं हो सका, जिसकी वजह से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

    ट्रक एसोसिएशन के भोजपुर जिलाध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि घटना स्थल पर दमकल की व्यवस्था कराने की मांग की गई थी, लेकिन जाम के कारण समय रहते कई मदत नहीं मिल पाई। साथ ही उन्होंने इस घटना को बेहद दुखद बताया है।

    मुआवजे की मांग

    इस घटना का निन्दा करते हुए ट्रक एसोसिएशन के भोजपुर जिलाध्यक्ष अजय यादव ने मृतकों के परिवार को सरकारी नौकरी के साथ पांच लाख का मुआवजा राशि देने की मांग की है।

    बिहिया : आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों में लगी आग

    बिहिया बाजार का दिल कहा जाने वाला राजा बाजार मुख्य चौक के समीप आरओबी के नीचे फुटपाथ पर लगी आधा दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गईं। अचानक आग लगने से उनके दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान धू-धूकर जल गया।

    घटना में सबकुछ गवां चुके दुकानदारों के यहां न केवल मातम पसर गया है बल्कि उनके सामने रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है।

    घटना के बाद अंचल कार्यालय की ओर से मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी हेम तिवारी तथा सोनू कुमार द्वारा क्षति का आंकलन करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना में 12 से 15 लाख रुपये की क्षति होने की बात कही जा रही है।

    आग अहले सुबह 4 बजे के आसपास लगी थी और देखते हीं देखते आधा दर्जन दुकानों को अपने आगोश में ले लिया। आग लगने की जानकारी होने पर मौके पर जुटे लोग कुछ कर पाते या दमकल की गाड़ी पहुंच पाती तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बच गए।

    ये भी पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर में यहां 10 घंटे तक चला बुलडोजर, मच गया हड़कंप; तोड़े गए कई दुकान

    Bettiah DEO: पलंग के नीचे, अलमारी और ड्रेसिंग टेबल से मिले 2 करोड़ कैश; सामने आई रजनीकांत की काली कमाई