Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara Six Lane Road: आरा वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, बनने जा रही सिक्स लेन सड़क; रूट भी फाइनल

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 07:35 PM (IST)

    Six Lane In Ara आरा के लोगों की बल्ले-बल्ले हो गई है। आरा-छपरा फोर-लेन सड़क को अब सिक्स-लेन में बदला जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सड़क के दोनों तरफ करीब 15-15 फीट चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। सिक्स-लेन सड़क बनने से पटना-भोजपुर और छपरा जिले के लोगों को काफी राहत मिलेगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले में रोजाना लग रहे बालू जाम महासंकट से निपटने को जिला प्रशासन ने तेजी से कवायद शुरू कर दी है। इसे लेकर एक तरफ जहां शहर में रिंग रोड समेत वैकल्पिक मार्गो की खोज होने के साथ उसके निर्माण कार्य शुरू करने पर तेजी से अभियान चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दूसरी तरफ बालू सड़क जाम के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा बनी आरा-छपरा फोरलेन मुख्य सड़क को अब सिक्स लेन में बदलने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है।

    आरा-छपरा मुख्य मार्ग को सिक्स लेन बन जाने के बाद पटना-भोजपुर और छपरा जिले के लोगों के लिए काफी राहत हो जाएगी। रोजाना उन्हें आने-जाने के दौरान हजारों वाहनों की जाम से मुक्ति मिल जाएगी।

    दो दिन के अंदर डीपीआर देने का निर्देश

    लगातार बढ़ती मांग और दैनिक जागरण में बालू जाम से संबंधित खबर लगातर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। इसे लेकर डीएम तनय सुल्तानिया ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दो दिनों के अंदर आरा- छपरा मुख्य मार्ग को सिक्स लेन में बदलने के लिए डीपीआर मांगा है।

    मालूम हो आरा-छपरा मुख्य सड़क पहले से फोर लेन है जिसकी चौड़ाई लगभग 45 फिट है। सिक्स लेन सड़क बनने के बाद लगभग इसकी चौड़ाई 63 फिट हो जाएगी। इस तरह से सिक्स लेन बनाने के लिए सड़क के दोनों तरफ लगभग साढ़े बारह फीट साढ़े बारह फीट सड़क चौड़ी हो जाएगी।

    दोनों तरफ बढ़ जाएगा एक और लेन

    • इससे दोनों तरफ एक लेन और बढ़ जाएगा जिस कारण एक बार में हजारों ट्रकों के आने और जाने की सुविधा बढ़ जाएगी।
    • भोजपुर जिले के सीमा में आरा छपरा फोरलेन मनभावन मोड़ से शुरू होकर बबूरा तक जाती है। जिसकी लंबाई लगभग 15 किलोमीटर है।
    • इतनी दूरी में यह सड़क सिक्स लेन बन जाएगी जिससे वाहन चालकों को भी काफी सुविधा होगी।

    सिक्स लेन के निर्माण पर लगभग 100 करोड़ रुपये होंगे खर्च

    आरा-छपरा सड़क की लंबाई भोजपुर जिले की सीमा क्षेत्र में लगभग 15 किलोमीटर है। सड़क के दोनों तरफ लगभग 15-15 फीट ज्यादा चौड़ाई बढ़ाकर इसे सिक्स लेन बनाया जाएगा।

    उसके बाद मिट्टी भराई अलग से की जाएगी ताकि चौड़ाई पर किसी प्रकार का कोई असर न पड़े। इसे देखते हुए निर्माण के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये का डीपीआर बनेगा।

    • डीएम से आदेश मिलने के बाद पथ निर्माण विभाग ने इस पर कार्य करना शुरू कर दिया है। इसका निर्माण तेजी से होगा क्योंकि जमीन अधिग्रहण पहले से ही किया जा चुका है।

    सिक्सलेन डीपीआर बनाने का मिला है आदेश

    आरा-छपरा फोरलेन मुख्य सड़क को सिक्स लेन में करने का आदेश डीएम के द्वारा मिला है।  जनवरी के पहले सप्ताह में डीपीआर बनाकर डीएम को और विभाग को भेज दिया जाएगा। इसकी मंजूरी मिलने के बाद सभी प्रक्रियाओं के पूरा होते ही सिक्स लेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।- रंजीत कुमार, प्रभारी कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, शाहाबाद भोजपुर

    यह भी पढ़ें-

    BPSC: परीक्षा रद करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में जुटे छात्र, PK का भी मिला साथ; पुलिस ने फिर बरसाई लाठी

    कटिहार में दाखिल-खारिज को लेकर बढ़ी परेशानी! 8 हजार से अधिक मामले पेंडिंग, DM ने CO को दिया फाइनल अल्टीमेटम

    comedy show banner
    comedy show banner