Ara Six Lane Road: आरा वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, बनने जा रही सिक्स लेन सड़क; रूट भी फाइनल
Six Lane In Ara आरा के लोगों की बल्ले-बल्ले हो गई है। आरा-छपरा फोर-लेन सड़क को अब सिक्स-लेन में बदला जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सड़क के दोनों तरफ करीब 15-15 फीट चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। सिक्स-लेन सड़क बनने से पटना-भोजपुर और छपरा जिले के लोगों को काफी राहत मिलेगी।

  
  
  
दो दिन के अंदर डीपीआर देने का निर्देश
  
  
दोनों तरफ बढ़ जाएगा एक और लेन
-    इससे दोनों तरफ एक लेन और बढ़ जाएगा जिस कारण एक बार में हजारों ट्रकों के आने और जाने की सुविधा बढ़ जाएगी। 
-    भोजपुर जिले के सीमा में आरा छपरा फोरलेन मनभावन मोड़ से शुरू होकर बबूरा तक जाती है। जिसकी लंबाई लगभग 15 किलोमीटर है। 
-    इतनी दूरी में यह सड़क सिक्स लेन बन जाएगी जिससे वाहन चालकों को भी काफी सुविधा होगी। 
                                                                   सिक्स लेन के निर्माण पर लगभग 100 करोड़ रुपये होंगे खर्च                                                                 
   
  
-    डीएम से आदेश मिलने के बाद पथ निर्माण विभाग ने इस पर कार्य करना शुरू कर दिया है। इसका निर्माण तेजी से होगा क्योंकि जमीन अधिग्रहण पहले से ही किया जा चुका है। 
                                                                                                                                         सिक्सलेन डीपीआर बनाने का मिला है आदेश                                                                                                                                       
 
आरा-छपरा फोरलेन मुख्य सड़क को सिक्स लेन में करने का आदेश डीएम के द्वारा मिला है। जनवरी के पहले सप्ताह में डीपीआर बनाकर डीएम को और विभाग को भेज दिया जाएगा। इसकी मंजूरी मिलने के बाद सभी प्रक्रियाओं के पूरा होते ही सिक्स लेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।- रंजीत कुमार, प्रभारी कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, शाहाबाद भोजपुर 
यह भी पढ़ें-

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।