Ara News: बिरयानी खाकर लौट रहे थे दो भाई, 3 बाइकों की हुई टक्कर में 1 की मौत; पटना-आरा NH पर लगा जाम
आरा-पटना नेशनल हाईवे पर सकड्डी पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की शाम तीन बाइकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया।
जागरण संवाददाता, आरा। जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-पटना नेशनल हाईवे पर सकड्डी पेट्रोल पंप के समीप अवैध कट से पार करने के चक्कर में शुक्रवार की शाम तीन बाइकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में एक बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई। जबकि, उसका चचेरा भाई जख्मी हो गया। इस टक्कर में दो बाइकों पर सवार दो युवक बाल-बाल बच गए। मृतक 22 वर्षीय विशाल कुमार गीधा थाना क्षेत्र के गीधा गांव निवासी चंद्रबोस पासवान का पुत्र है। वह बीए पार्ट वन का छात्र था।
जबकि, घायल 19 वर्षीय परदेशी पासवान गीधा गांव निवासी बुचुल पासवान के पुत्र हैं। जो बाइकर अवैध कट से पार कर रहा था, उसका कुछ पता नहीं चला, लेकिन उसकी वजह से एक जान चली गई।
आक्रोशित लोगों ने हाईवे किया जाम
जख्मी युवक का इलाज कोईलवर सीएचसी में कराया जा रहा है। पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है। इधर, हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सकड्डी पेट्रोल पंप के पास शव के साथ हाईवे को जाम कर दिया।
करीब डेढ़-दो घंटे तक परिचालन अवरुद्ध रहा। सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
गीधा निवासी विशाल कुमार अपने चचेरे भाई परदेशी पासवान के साथ बाइक से अपने गांव से सकड्डी बाजार बिरयानी खाने गए थे। बिरयानी खाकर जब वह दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे कि उसी दौरान अचानक एक बाइक सवार गलत तरीके से डिवाइडर पार कर सड़क की दूसरी ओर जा रहा था।
पटना-आरा हाईवे पर हुआ हादसा।
जबकि, दूसरा बाइक सवार गलत लेन में आ रहा था। उसी दौरान सकड्डी पेट्रोल पंप के समीप अवैध कट से पार करने वाले बाइक से उसकी टक्कर हो गई और उसी दौरान सही लेन में आ रही एक और बाइक उनसे टकरा गई। जिसमें गलत लेन से जा रहे बाइक पर सवार विशाल कुमार एवं परदेशी पासवान जख्मी हो गए।
जबकि, दो बाइक पर सवार दोनों युवक बाल-बाल बच गए। इसके बाद गंभीर रूप से घायल विशाल कुमार एवं परदेशी पासवान को इलाज के लिए कोईलवर सीएससी ले जाया गया। लेकिन, चिकित्सक ने विशाल कुमार को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर परिचालन बहाल कराया।
सीसीटीवी फुटेज बयां कर रहा हादसे का सच
इधर, हादसे के बाद जो सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, वह हादसे का सच बयां कर रहा है। फुटेज में साफ देखा जा रहा कि एक बाइक सवार अवैध रूप से हाईवे पर डिवाइडर पार कर दूसरी ओर जा रहा है।
कोईलवर के सकड्डी के पास अवैध कट से जा रही बाइक गलत लेन से जा रही बाइक से टकराईं #Bihar #BiharCrime #BiharNews #CCTV #Bhojpur #Ara #Accident #Bike pic.twitter.com/YhbG9XqQDE
— Yogesh Sahu (@ysaha951) February 28, 2025
जबकि, एक बाइक पर सवार दो लोग गलत लेन के रास्ते जाते दिख रहे हैं। जबकि, तीसरी बाइक विपरित दिशा से आ रही है। जिसके बाद अचानक तीनों बाइक बीच हाईवे पर ही आपस में टकरा जाती है। संयोग ठीक था कि जिस लेन पर यह बड़ा हादसा हुआ, उस समय कोई ट्रक या चार पहिया वाहन नहीं आया, वरना हादसे का मंजर कुछ और होता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।