Bihar: इस जिले में 21 घाटों से नहीं होगी बालू की बिक्री, 20 मार्च से बंद होगा काम; सामने आई ये वजह
भोजपुर जिले में बालू घाटों (Bhojpur Sand Ghats) के ठेकेदारों पर 30 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। इसे लेकर खनन विभाग ने सख्त कदम उठाया है। 20 मार्च के बाद चिह्नित 21 बालू घाटों पर ऑनलाइन चालान काटना बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद इन घाटों से बालू खनन और बिक्री बंद हो जाएगी। विस्तार से पढ़ें पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले में 30 करोड़ लीज डीड का बकाया रखने वाले बड़े बालू ठेकेदार सावधान हो जाएं। 20 मार्च के बाद ऐसे चिह्नित 21 बालू घाट का चालान काटना खनन विभाग बंद कर देगा। इसके बाद यहां से बालू खनन बंद होने के साथ उसकी बिक्री भी बंद हो जाएगी। निबंधन विभाग की डिमांड के बाद खनन विभाग ने उक्त कड़ा निर्णय है।
इसे लेकर जिला मुख्यालय स्थित आरा निबंधन कार्यालय ने सभी बकायेदार 21 बालू घाट ठेकेदारों की सूची खनन विभाग को होली से पहले भेज दी थी।
इसके बाद खनन विभाग ने सभी को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि 20 मार्च के पहले तक जिन बालू ठेकेदारों के द्वारा अपने-अपने बालू घाटों का लीज डीड निबंधन नहीं कराया जाएगा, उनके घाटों पर 20 मार्च से ऑनलाइन बालू का चालान कटना बंद हो जाएगा।
खनन विभाग के इस आदेश के बाद विभाग का 30 करोड़ रुपये बकाया रखने वाले बालू घाट ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है। मालूम हो इन बकायेदार बालू ठेकेदारों के द्वारा लिज डीड का निबंधन नहीं कराने से निबंधन विभाग की बड़ी मात्रा में राजस्व की राशि अटकी हुई है।
20 मार्च तक अगर इन बड़े बकायेदारों ने राशि जमा नहीं की तो निबंधन विभाग के पदाधिकारी का वेतन भी राज्य मुख्यालय से बंद किया जा सकता है। इसे देखते हुए उक्त कड़ा कदम उठाया गया है।
बकायेदारों की लिस्ट में कई ऐसे भी बड़े बालू ठेकेदार हैं जिनके बालू घाटों की संख्या दो से तीन तक है। वहीं, दूसरी तरफ 14 बालू ठेकेदारों के द्वारा लीज डीड निबंधन की राशि पहले ही जमा की जा चुकी है।
बालू घाट ठेकेदारों की सूची
सोन नदी के किनारे बालू घाट संख्या नौ मेसर्स कमला ऑटोमोबाइल्स सारण, घाट संख्या 11 मेसर्स औरो सुंदरम इंटरनेशनल प्रालि. पटना, घाट संख्या 12 कोचस पावर प्रालि. मधेपुरा, घाट संख्या 15 नरेन्दर सिंह बोकारो, घाट संख्या 18 रीता देवी औरंगाबाद, घाट संख्या 23 देवेंद्र इक्विपमेंट पटना, घाट संख्या 28 विजेंद्र कुमार पटना, घाट संख्या 31 केशव कंस्ट्रक्शन पटना।
घाट संख्या 33 और 37 मेसर्स बुधन उत्तम जेवी, घाट संख्या 36 सुशील कुमार आरा, घाट संख्या 38 तिरुपति एचपी औरंगाबाद, घाट संख्या 39 सत्यम डिस्ट्रीब्यूटर्स शेखपुरा, घाट संख्या 40 विमल कुमार पटना, घाट संख्या 22 ए मां भवानी ट्रेडर्स छपरा, घाट संख्या 32ए रणवीर प्रताप सिंह कोईलवर।
घाट संख्या 41ए मैसर्स कार्बन इस्पात ली. मुकेश कुमार धनबाद, घाट संख्या 41सी गया मेडिकल एजेंसी रोहतास, घाट संख्या 42बी राम सुंदर प्रसाद सिंह पटना, घाट संख्या 43ए सोनू कुमार गया, घाट संख्या 43सी रानी इंटरप्राइजेज रोहतास शामिल हैं।
20 मार्च से खनन विभाग ऑनलाइन चालान काटना करेगा बंद
जिले के 21 बालू ठेकेदारों के द्वारा लिज डीड का लगभग 30 करोड़ रुपये बकाया रखा गया है। बकाया राशि की मांग खनन विभाग से किए जाने के बाद खनन विभाग ने सभी को नोटिस भेज कर 20 मार्च के पहले राशि जमा करने की चेतावनी दी है। ऐसा नहीं करने पर 20 मार्च से ऑनलाइन चालान काटना बंद कर देगा। - तारकेश्वर पांडेय, अवर निबंधक, आरा
ये भी पढ़ें- Balu Ghat Nilami: सिवान में 4 बालू घाटों की होगी ई-नीलामी, बंदोबस्ती के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में नहीं मिल रही बालू तो इन 2 सरकारी नंबरों पर करें संपर्क; आपके दरवाजे तक मिलेगी सेवा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।