Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Balu Ghat Nilami: सिवान में 4 बालू घाटों की होगी ई-नीलामी, बंदोबस्ती के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 06:11 PM (IST)

    सिवान जिले के चार बालू घाटों की नीलामी (Bihar Balu Ghat) 5 अप्रैल को होगी। इसमें ग्यासपुर घाट डुमरहर घाट केवटलिया घाट दरौली घाट दरौली टोला मेल्हानी घाट कोशिला त्रिकालपुर घाट बालपुर घाट और सिसवन 1 घाट शामिल हैं। बंदोबस्ती आगामी पांच वर्षों के लिए होगी। ई-नीलामी में भाग लेने के लिए व्यक्तियों/कंपनी/फर्म को ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर निबंधन कराना अनिवार्य है।

    Hero Image
    सिवान में 5 बालू घाटों की होगी ई-नीलामी, बंदोबस्ती के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी

    जागरण संवाददाता, सिवान। बिहार बालू खनन नीति 2019 (यथा संशोधित) तथा बिहार खनिज (समानुदान, अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण) नियमावली 2019 (यथा संशोधित) में उल्लेखित प्रावधानों के तहत जिले के चार बालू घाटों की नीलामी पांच अप्रैल को होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको लेकर खनन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं, बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए निविदा की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।

    खनन विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, ग्यासपुर घाट, डुमरहर घाट व केवटलिया घाट, दरौली घाट व दरौली टोला मेल्हानी घाट तथा कोशिला त्रिकालपुर घाट, बालपुर घाट व सिसवन 1 घाट की बंदोबस्ती ई-नीलामी प्रक्रिया से पूर्ण की जाएगी। बालू घाटों की बंदोबस्ती आगामी पांच वर्षों के लिए होगी।

    ई-नीलामी द्वारा कराई जा रही बंदोबस्ती में भाग लेने के लिए व्यक्तियों/कंपनी/फर्म को ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर निबंधन कराना अनिवार्य होगा। 

    दावेदार नहीं मिलने के कारण नहीं हो पाई थी बंदोबस्ती:

    बता दें कि इन बालू घाटों की बंदोबस्ती वित्तीय वर्ष 2019-20 के बाद से अबतक नहीं हो पाई है। इससे विभाग को करोड़ों रुपये की राजस्व की क्षति हो रही है। विभाग द्वारा पिछले साल भी इन बालू घाटों का टेंडर निकाला गया था, लेकिन बंदोबस्ती के लिए कोई भी दावेदार नहीं मिला। इससे इन घाटों की बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी।

    बालू घाटों की ई-नीलामी से पूर्व 19 मार्च को होगी प्री-बीड बैठक व ट्रेनिंग:

    जि ला खनिज विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि इन बालू घाटों की ई-नीलामी से पूर्व 19 मार्च को समाहरणालय सभागार में प्री-बीड बैठक एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं 20 मार्च को निविदा दस्तावेज बिक्री शुल्क पांच हजार रुपये जमाकर निविदा दस्तावेज को डाउनलोड किया जा सकेगा।

    • बंदोबस्ती के लिए 26 मार्च की शाम पांच बजे तक अग्रधन राशि एवं आक्शन प्रोसेसिंग फीस ऑनलाइन जमा कर निविदा दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
    • वहीं, तीन अप्रैल को तकनीकी निविदा की जांच/मूल्यांकन कर सफल निविदादाताओं की सूची अपलोड कर दी जाएगी।  पांच अप्रैल को ई-नीलामी के तहत बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

    इच्छुक लोग जिला के वेबसाइट Siwan.nic.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा ई-टेंडरिंग/ई-प्रोक्योरमेंट हेल्प डेस्क के टोल फ्री नंबर 180052726571, जिला खनिज विकास पदाधिकारी के मोबाइल नंबर 9122079407 व आईटी मैनेजर के मोबाइल नंबर पर 8114593936 पर संपर्क कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में नहीं मिल रही बालू तो इन 2 सरकारी नंबरों पर करें संपर्क; आपके दरवाजे तक मिलेगी सेवा

    ये भी पढ़ें- Ara News: खनन विभाग का एक्शन, 8 बालू घाटों के 32 करोड़ रुपये होंगे जब्त; उल्टा पड़ा ठेकेदारों का दांव!