Balu Ghat Nilami: सिवान में 4 बालू घाटों की होगी ई-नीलामी, बंदोबस्ती के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी
सिवान जिले के चार बालू घाटों की नीलामी (Bihar Balu Ghat) 5 अप्रैल को होगी। इसमें ग्यासपुर घाट डुमरहर घाट केवटलिया घाट दरौली घाट दरौली टोला मेल्हानी घाट कोशिला त्रिकालपुर घाट बालपुर घाट और सिसवन 1 घाट शामिल हैं। बंदोबस्ती आगामी पांच वर्षों के लिए होगी। ई-नीलामी में भाग लेने के लिए व्यक्तियों/कंपनी/फर्म को ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर निबंधन कराना अनिवार्य है।

जागरण संवाददाता, सिवान। बिहार बालू खनन नीति 2019 (यथा संशोधित) तथा बिहार खनिज (समानुदान, अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण) नियमावली 2019 (यथा संशोधित) में उल्लेखित प्रावधानों के तहत जिले के चार बालू घाटों की नीलामी पांच अप्रैल को होगी।
इसको लेकर खनन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं, बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए निविदा की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।
खनन विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, ग्यासपुर घाट, डुमरहर घाट व केवटलिया घाट, दरौली घाट व दरौली टोला मेल्हानी घाट तथा कोशिला त्रिकालपुर घाट, बालपुर घाट व सिसवन 1 घाट की बंदोबस्ती ई-नीलामी प्रक्रिया से पूर्ण की जाएगी। बालू घाटों की बंदोबस्ती आगामी पांच वर्षों के लिए होगी।
ई-नीलामी द्वारा कराई जा रही बंदोबस्ती में भाग लेने के लिए व्यक्तियों/कंपनी/फर्म को ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर निबंधन कराना अनिवार्य होगा।
दावेदार नहीं मिलने के कारण नहीं हो पाई थी बंदोबस्ती:
बालू घाटों की ई-नीलामी से पूर्व 19 मार्च को होगी प्री-बीड बैठक व ट्रेनिंग:
-
बंदोबस्ती के लिए 26 मार्च की शाम पांच बजे तक अग्रधन राशि एवं आक्शन प्रोसेसिंग फीस ऑनलाइन जमा कर निविदा दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। -
वहीं, तीन अप्रैल को तकनीकी निविदा की जांच/मूल्यांकन कर सफल निविदादाताओं की सूची अपलोड कर दी जाएगी। पांच अप्रैल को ई-नीलामी के तहत बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।