Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Teacher: भागलपुर में 32 बीपीएससी टीचरों ने क्यों दिया इस्तीफा? शिक्षा विभाग ने बताई वजह

    बिहार के भागलपुर जिले में अब तक 32 बीपीएससी टीचरों ने लगातार इस्तीफा दिया है। इसकी वजह भी सामने आई है। दरअसल बीपीएससी टीआरई-थ्री के शिक्षकों द्वारा स्कूलों में योगदान देने का कार्य जारी है। जिले में टीआरई-वन और टीआरई-टू के 32 शिक्षकों ने टीआरई-थ्री में जाने के लिए त्यागपत्र दिया है। ये शिक्षक अब नए पदों पर योगदान देंगे।

    By Abhishek Prakash Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 18 May 2025 03:59 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में (बीपीएससी) टीआरई-थ्री के शिक्षकों द्वारा स्कूलों मे योगदान देने का कार्य जारी है। टीआरई-थ्री में जाने के लिए जिले के टीआरई-वन और टीआरई-टू के अभी तक कुल 32 शिक्षकों ने त्यागपत्र दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, जिले के आठ विशिष्ट शिक्षकों ने भी टीआरई-थ्री ज्वाइन करने के लिए त्यागपत्र दिया है। डीपीओ (स्थापना) देवनारायण पंडित ने बताया कि टीआरई थ्री के तहत 961 शिक्षकों को स्कूलों में योगदान देना है। जिसमें अभी तक जिलेभर में 332 शिक्षकों ने योगदान दे चुके हैं।

    गर्मी छुट्टी में ही अतिथि शिक्षकों की सेवा नवीकरण की मांग

    उधर, नाथनगर (भागलपुर) में टीएमबीयु के अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. आनंद आजाद ने विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों तथा स्नातकोत्तर विभागों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के सेवा नवीकरण को लेकर 20 जून तक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए 21 जून से सेवा नवीकृत किए जाने की मांग की है।

    उन्होंने कुंलपति तथा कुलसचिव को दिए आवेदन में कहा है कि पूर्व में 01 जून से 30 जून तक होने वाले ग्रीष्मावकाश के दौरान अतिथि शिक्षकों के सेवा नवीकरण की प्रक्रिया करते हुए 01 जुलाई से उनकी सेवा नवीकृत कर दिया जाता था।

    वहीं, राजभवन द्वारा जारी किए गए अवकाश तालिका के अनुसार इस बार 21 मई से 20 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया गया है। अतः इस बार इस ग्रीष्मावकाश में अतिथि शिक्षकों के सेवा नवीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए 21 जून से अतिथि शिक्षकों की सेवा नवीकृत करने कृपा की जाए।

    यह भी पढ़ें-

    बिहार के एक स्कूल का अजीब नजारा, क्लास में टीचर के लिए वेटर बनीं लड़कियां, फिर पकड़ लिया हाथ