Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के एक स्कूल का अजीब नजारा, क्लास में टीचर के लिए वेटर बनीं लड़कियां, फिर पकड़ लिया हाथ

    Updated: Fri, 16 May 2025 05:30 PM (IST)

    बिहार के कैमूर का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि क्लास के अंदर टीचर खाना खा रहे हैं। लड़कियां भोजन परोस रही हैं। खाना-पीना उसी बेंच पर चल रहा है जिसपर बच्चे पढ़ते हैं। हालांकि दैनिक जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

    Hero Image
    विद्यालय में खाना खाने का वीडियो वायरल हुआ है। सौः वीडियो ग्रैब।

    संवाद सूत्र, भगवानपुर (कैमूर)। स्थानीय प्रखंड में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरैयां में शुक्रवार को शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई। छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर शिक्षक कितनी जिम्मेदारी निर्वहन कर रहे हैं, यह विद्यालय के शिक्षकों ने प्रमाणित कर दिया। दरअसल मामला यह है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरैयां में शुक्रवार को कुछ शिक्षकों ने वर्ग कक्ष में खाना खाया। जिसका वीडियो किसी के द्वारा प्रसारित कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन शिक्षक एक डेस्क पर हैं बैठे

    वीडियो शुक्रवार का ही बताया जाता है। हालांकि दैनिक जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि तीन शिक्षक एक-एक बेंच पर बैठ डेस्क पर थाली रखकर उसमें खाना खा रहे हैं।जबकि कुछ छात्राओं द्वारा उन्हें खाना परोसा जा रहा है।

    एक शिक्षक ने तो छात्रा का हाथ पकड़ लिया

    यही नहीं एक शिक्षक ने तो छात्रा का हाथ पकड़ लिया और दूसरे टीचर की थाली में कुछ सामान दिलवाया। अब शिक्षा विभाग के नियम के अनुसार यदि किसी शिक्षक को खाना खाने की इच्छा है भी तो वे बच्चों के बीच पंक्ति में बैठकर मध्याह्न भोजन ग्रहण कर सकते हैं।

    एमडीएम का भोजन कक्षा में क्यों?

    यदि उक्त शिक्षकों द्वारा एमडीएम का भोजन ही खाया जा रहा था तो वर्ग कक्ष में क्यों। इस वीडियो के प्रसारित होने के बाद आमलोगों के बीच भी खूब चर्चा है। लोगों का कहना है कि शिक्षकों को सरकार वेतन देती है, ताकि वे बच्चों के भविष्य को संवार सकें। लेकिन यहां तो शिक्षक बच्चों से वेटर का काम करा रहे हैं।

    हरकत में आया शिक्षा विभाग

    यही नहीं जिस विद्या के मंदिर में बच्चे बैठ कर शिक्षा ग्रहण करते हैं उसी बेंच डेस्क पर बैठ शिक्षक खाना खा रहे हैं। हालांकि, अब मामला जो भी हो लेकिन, यह वीडियो शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों तक भी पहुंच गया। इसकी जानकारी होते ही शिक्षा विभाग हरकत में आया। इधर, लोग इस मामले को लेकर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। 

    वीडियो की जांच कराने की कही बात

    हालांकि, इस संबंध में एचएम नगीना सिंह ने कहा कि शिक्षकों द्वारा विद्यालय में बने भोजन का स्वाद चखा जा रहा था। जबकि, डीपीओ एमडीएम शंभू कुमार सिंह ने कहा कि प्रसारित वीडियो की गहनता से जांच कराई जाएगी। मामला सही होगा तो जिन शिक्षकों द्वारा यह कार्य किया गया है उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।