Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal Election: बलियावी बोले- बंगाल में मजबूती से लड़ रहा JDU, पार्टी में आना चाहते TMC सहित कई दलों के नेता

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sat, 13 Mar 2021 12:13 AM (IST)

    West Bengal Assembly Election पश्चिम बंगाल में जेडीयू के चुनाव प्रभारी गुलाम रसूल बलियावी ने कहा है कि वहां उनकी पार्टी मजबूती से लड़ रही है। बंगाल में टीएमसी सहित कई दलों के नेता जेडीयू में आना चाहते हैं।

    Hero Image
    बिहार के जमुई में मीडिया से मुखातिब पश्चिम बंगाल में जेडीयू के विधानसभा चुनाव प्रभारी गुलाम रसूल बलियावी। तस्‍वीर: जागरण।

    जमुई, जागरण संवाददाता। West Bengal Assembly Election 2021 कौमी इत्तेहाद मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जनता दल यूनाइटेड के वरीय नेता गुलाम रसूल बलियावी शुक्रवार को बिहार के जमुई में थे। जमुई में उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक की। इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में  चुनाव को लेकर जेडीयू की पुख्ता तैयारी है। वहां मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) की सत्‍ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) सहित पश्चिम बंगाल में कई दलों के नेता व विधायक जेडीयू में शामिल होना चाहते हैं। वे पार्टी के लगातार संपर्क में हैं। जेडीयू अपनी विचारधारा के साथ पश्चिम बंगाल, असम एवं अन्य राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में शामिल हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाई-भतीजावाद से नहीं घिरे नीतीश कुमार

    बलियावी ने कहा कि आज देश में कई पार्टियां भाई-भतीजावाद से घिरी हुईं हैं। जबकि, जेडीयू के पूर्व अध्‍यक्ष व बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भाई-भतीजावाद से दूर सेवा भाव से लगे हुए हैं। इसे जनता देख रही है।

    नफरत को दूर कर प्यार बांटना मकसद

    इसके पहले कौमी इत्तेहाद मोर्चा की बैठक में उन्‍होंने कहा कि उनका मकसद नफरत को दूर कर प्यार बांटना और समाज के हर व्‍यक्ति की समस्याओं से अवगत होकर उनका निदान करना है। उन्होंने कहा कि सभी लोग ग्रामीण स्तर से जिला स्तर तक लोगों की समस्याओं को सुनें। जिला स्तर पर जल्द एक बैठक आयोजित करें, जिसमें सभी माेर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को शामिल करें।

    बूथ स्‍तर पर जोड़ें पांच-पांच लोग

    बलियावी ने कहा कि बैठक में इस बात पर ध्यान दें कि पंचायत से लेकर प्रखंड और जिला स्तर के सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर पांच-पांच लोगों को जोड़ने का कार्य करें, तभी आपकी पार्टी आने वाले दिनों में एक अच्छे मुकाम पर रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में मोर्चा अपने स्तर से प्रखंड और पंचायत स्तर पर हेल्थ कैंप का आयोजन करेगा। कैंप में मोर्चा के सदस्य ब्लड देंगे, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके। कार्यक्रम के दौरान कई लोगों को मोर्चा का सदस्य भी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मो. रिजवान खान ने कहा कि मोर्चा लगातार गरीबों का ध्यान रख रहा है।