Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Voter Adhikar Yatra: भागलपुर में आज Rahul Gandhi तेजस्वी यादव का रोड शो... नवगछिया में बिताएंगे रात; 2 PM से मुख्य मार्ग बंद, ट्रैफिक डायवर्ट

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 01:36 AM (IST)

    Voter Adhikar Yatra बिहार के भागलपुर में शुक्रवार को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा पहुंच रही है। दोपहर 2 बजे शहर में रोड शो के साथ नवगछिया में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। इस दौरान शहर के मुख्य मार्गों पर परिचालन बंद रहेगा। ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

    Hero Image
    Voter Adhikar Yatra: बिहार के भागलपुर में शुक्रवार को राहुल गांधी, तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा पहुंच रही है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar Politics अगर आपको आज जरूरी काम नहीं है तो दोपहर 2 बजे के बाद शहर की सड़कों पर ना निकलें। नहीं तो आप जाम में फंस सकते हैं। क्योंकि दोपहर 2:00 के बाद से शहर में वोटर अधिकार यात्रा के तहत कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित अन्य महागठबंधन के नेताओं का रोड शो होगा।इसकी शुरुआत चंपानगर के मेदनी चौक से शुरू होगी और भागलपुर शहर के मुख्य मार्ग होते हुए जीरो माइल चौक होते हुए नवगछिया में जाकर देर रात खत्म होगी। इसको लेकर यातायात विभाग ने कमर कस ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर 2 बजे के बाद चंपानगर से लेकर नाथनगर चौक, टीएनबी कालेज रोड, परबत्ती चौक, ततारपुर चौक, स्टेशन चौक लोहिया पुल के रास्ते पटल बाबू रोड, शहीद भगत सिंह चौक, घंटाघर चौक होते कचहरी चौक, पुलिस लाइन से तिलकामांझी चौक से लेकर जीरो माइल के बीच गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।

    आज दो बजे से मुख्य मार्गों पर परिचालन बंद, ट्रैफिक डायवर्ट

    • शहरी क्षेत्र में सुबह से ही बड़े वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी, इमरजेंसी वाहन, स्कूली बसें और दो पहिया को थोड़ी राहत
    • ततारपुर चौक से स्टेशन चौक, लोहिया पुल, घंटाघर चौक कचहरी चौक तिलकामांझी जीरो माइल तक वाहनों का परिचालन रहेगा बंद
    • कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भागलपुर से नवगछिया तक होगा रोड शो
    • ट्रैफिक पुलिस की अपील- बिना जरूरी काम के घर से ना निकलें, यातायात पुलिस को करें सहयोग, वैकल्पिक मार्ग का करें प्रयोग

    मुख्य मार्गों को जोड़ने वाली कनेक्टिंग सड़क पर ड्राप गेट

    मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सभी कनेक्टिंग सड़कों पर ड्राप गेट भी लगाए जाएंगे। यहां पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। हालांकि इन रास्तों पर जरूरत के हिसाब से आने-जाने वाले इमरजेंसी वाहनों और दोपहिया वाहनों को थोड़ी राहत दी जाएगी। लेकिन जैसे-जैसे भीड़ आगे बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे आगे की सड़कों पर ट्रैफिक टाइट होगी और पीछे थोड़ी ढिलाई दी जाएगी।

    भागलपुर आने वाले बड़े वाहनों को इन जगहों पर रोका जाएगा

    यातायात डीएसपी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में शुक्रवार को किसी भी तरह के बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। शाहकुंड की ओर से भागलपुर की आने वाले सभी बड़े वाहनों को शाहकुंड अकबर नगर मार्ग में रेलवे फाटक से पहले रोक दिया जाएगा। जगदीशपुर की ओर से शहर में या बाईपास पर आने वाले वाहनों को जगदीशपुर थाना से पहले और अमरपुर रास्ते में बाईपास से पहले, जबकि कहलगांव की ओर से आने वाले वाहन जीरो माइल से पहले और नवगछिया से शहर में प्रवेश करने वाले वाहन उसे क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के पास हाईवे पर रोक जाएंगे। जब रोड से शुरू होंगे तो कारकेड की गाड़ियां के साथ रोड शो में जो गाड़ियां को शामिल होगी उसको छोड़कर बाकी सभी शेष गाड़ियों को दोगच्छी के रास्ते बाईपास होते हुए जीरो माइल में लाकर लगाया जाएगा।

    शहरवासी इन रास्तों का कर सकते हैं प्रयोग

    • शहर के रास्ते सुल्तानगंज, अमरपुर, जगदीशपुर जाने वाले लोग बाइपास का प्रयोग कर सकते हैं।
    • तिलकामांझी से नवगछिया की ओर जाने वाले लोग डीएम आवास, बरारी के रास्ते विक्रमशिला पुल पर जा सकते हैं।
    • बरारी की ओर से स्टेशन जाने वाले यात्री मायागंज के रास्ते बड़ी खंजरपुर, छोटी खंजरपुर, आदमपुर चौक होते बूढ़ानाथ के रास्ते नया बाजार कोतवाली चौक होते हुए स्टेशन जा सकते हैं।
    • हवाई अड्डा के पीछे रहने वाले लोग को अगर तिलकामांझी आना चाहते हैं तो मुख्य मार्ग को छोड़ गालियों से होते हुए जाएं।
    • तिलकामांझी चौक से बाजार जाने वाले लोग सुरखीकल बड़ी खंजरपुर के रास्ते आदमपुर चौक होते हुए माणिक सरकार चौक, जिला स्कूल के रास्ते खलीफाबाग जा सकते हैं।
    • नाथनगर से आने वाले लोग महाशय ड्योढ़ी, विश्वविद्यालय, नया बाजार के रास्ते कोतवाली चौक होते स्टेशन, जबकि बूढ़ानाथ, आदमपुर चौक छोटी खंजरपुर, बड़ी खंजरपुर मायागंज के रास्ते डीएम कोठी होते हुए बरारी शहरी वैकल्पिक बाईपास के रास्ते विक्रमशिला पुल और सबौर की ओर जा सकते हैं।

    रोड शो को लेकर यातायात व्यवस्था पर ज्यादा लोड रहेगा। शहरवासियों से अपील है कि दोपहर 2:00 के बाद जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलें। नहीं तो आप जाम में फंस सकते हैं। यातायात व्यवस्था बनाए रखने को लेकर तात्कालिक रूट डायवर्ट होंगे। ट्रैफिक पुलिस लगातार इसकी मानिटरिंग करेगी। इमरजेंसी वाहन, स्कूली बसों को रास्ता दिया जाएगा। आशीष कुमार सिंह ट्रैफिक डीएसपी, भागलपुर