Bhagalpur News: 11 बजे लेट नहीं, 4 बजे भेंट नहीं... भागलपुर में सरकारी मास्टरों की मौज ही मौज...
Bhagalpur News भागलपुर के बिहपुर प्रखंड के कन्या विद्यालय बभनगामा का इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इसमें छात्राएं कहती दिख रही हैं कि शिक्षक स्कूल लेट से आते हैं और पढ़ाते भी नहीं हैं। बभनगामा के सरकारी विद्यालय का दो वीडियो वायरल है जिसमें एक में बच्चे रहे शिकायत कर रहे तो दूसरे में लेट आने का कारण पूछा जा रहा है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News शशांक सर जो हैं ना पढ़ाते नहीं हैं। क्लास में आते हैं तो बैठ जाते हैं। स्कूल भी देरी से आते हैं। यह बातें वायरल वीडियो में स्कूल के बच्चे बता रहे हैं। वायरल वीडियो बिहपुर प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय बभनगामा का बताया जा रहा है।
विद्यालय के वर्ग कक्ष में मौजूद एक दर्जन बच्चे स्कूल के शिक्षक शशांक राज की शिकायत कर रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में शिक्षक शशांक राज कार्यालय में बैठे नजर आ रहे हैं, उनसे कैमरे पर कोई पूछ रहा है कि आप देरी से आए हैं, तो इस पर शिक्षक जवाब देते हैं कि हम समय से आए हैं। फिर पूछा जाता है कि जब समय से आए हैं तो इसमें अटेंडेंस क्यों नहीं है।
दैनिक जागरण इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वही इस संदर्भ में जब स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ममता कुमारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्कूल में ऐसा कुछ नहीं है। सब ठीक चल रहा है। वीडियो कैसे वायरल हुआ यह मुझे नहीं पता।
वीडियो प्राप्त हुआ है। इसमें बच्चों द्वारा शिक्षक के नहीं आने की बात कही जा रही है। इस संदर्भ में स्कूल की जांच करवाई जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि स्कूल में मौजूद सभी शिक्षकों के आनलाइन अटेंडेंस की भी जांच होगी। इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे, उस पर कार्रवाई होगी।
-राजकुमार शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी
उन्होंने बताया कि स्कूल में हम बड़े तो हम बड़े की लड़ाई चल रही है। जिसका यह नतीजा है। जिसके चलते स्कूल में पठन-पाठन का कार्य सही तरीके से संचालन होता है। वहीं वायरल वीडियो के संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि वीडियो प्राप्त हुआ है। इसमें बच्चों द्वारा शिक्षक के नहीं आने की बात कही जा रही है। इस संदर्भ में स्कूल की जांच करवाई जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि स्कूल में मौजूद सभी शिक्षकों के आनलाइन अटेंडेंस की भी जांच होगी। इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे, उस पर कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।