Vikramshila Express: बस एक दिन और करें इंतजार, भागलपुर से दिल्ली जाना हो जाएगा आसान
भागलपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। विक्रमशिला एक्सप्रेस में 15 अगस्त से दो स्लीपर कोच हटाकर दो जनरल कोच जोड़े जाएंगे। इससे जनरल कोच की संख्या छह हो जाएगी और यात्रियों को सीट के लिए मारामारी नहीं करनी पड़ेगी। स्लीपर कोच कम होने से यात्रियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। रेलवे के अनुसार कोच जल्द उपलब्ध कराए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। बस एक दिन और करें इंतजार, इसके बाद दिल्ली जाना आसान हो जाएगा। विक्रमशिला एक्सप्रेस में 15 अगस्त से दो स्लीपर कोच हटाकर उसकी जगह दो जनरल बोगियां जोड़ कर चलाई जाएंगी।
इसके साथ ही इस ट्रेन में जनरल कोच की संख्या बढ़कर छह और स्लीपर कोच की संख्या सात से घटकर पांच हो जाएगी। इससे यात्रियों को सीट के लिए मारामारी नहीं करनी पड़ेगी।
वर्तमान में इस ट्रेन में चार जनरल कोच है। एक कोच में 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। लेकिन 300 यात्रियों को चढ़ाया जाता है। पैर रखने तक की जगह नहीं होती। यात्रियों का सफर कष्टप्रद हो जाता है।
दो और कोच जनरल कोच के जुड़ने से एक-दूसरे पर लदकर यात्रा नहीं करना पड़ेगा। हालांकि, दो स्लीपर बोगी कम हो जाने से इस श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट के लिए और परेशानी बढ़ सकती है। रेलवे के अधिकारी के अनुसार गुरुवार को कोच उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
जन्माष्टमी पर भीड़ नियंत्रण के लिए भागलपुर होकर चलेंगी देवघर के लिए स्पेशल ट्रेनें
वहीं, दूसरी ओर जन्माष्टमी पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ होने की संभावना है। ऐसे में भीड़ को नियंत्रण करने के लिए रेलवे ने देवघर और अजगैवीनाथ के बीच एक मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
03442/03441 जमालपुर-देवघर साप्ताहिक मेमू पैसेंजर स्पेशल और 03444/03443 देवघर-गोड्डा साप्ताहिक मेमू पैसेंजर स्पेशल की सेवाओं को उनके मौजूदा ठहराव और समयानुसार जारी रखने का भी निर्णय लिया गया है
03445 देवघर-अजगैवीनाथ धाम मेमू पैसेंजर स्पेशल 15 अगस्त को देवघर से 7.00 बजे शाम को प्रस्थान करेगी और 10 बजे अजगैवीनाथ धाम पहुंचेगी।
03446 अजगैवीनाथ धाम-देवघर मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 अगस्त को अजगैवीनाथ धाम से सुबह 5.45 बजे चलेगी। सुबह 09:40 बजे यह देवघर पहुंचेगी। मेमू पैसेंजर मार्ग में सभी स्टेशनों पर रुकेगी।
वहीं, 03442 जमालपुर-देवघर साप्ताहिक मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 अगस्त और 14 सितम्बर के बीच प्रत्येक रविवार को (05 यात्राएं) चलेगी और 03441 देवघर - जमालपुर साप्ताहिक मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 अगस्त और 14 सितंबर के बीच प्रत्येक रविवार को (5 यात्राएं) चलेगी।
03444 देवघर - गोड्डा साप्ताहिक मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 अगस्त और 14 सितम्बर के बीच प्रत्येक रविवार को (05 यात्राएं) चलेगी और 03443 गोड्डा-देवघर साप्ताहिक मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 अगस्त और 14 सितंबर के बीच प्रत्येक रविवार को (5 फेरे) चलेगी। दोनों मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें मार्ग में सभी स्टेशनों पर रुकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।