भागलपुर से चलने वाली विक्रमशिला और गरीब रथ पर आया बड़ा अपडेट, यात्रियों को हो सकती है परेशानी
भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर रतनपुर स्टेशन पर सब-वे निर्माण के कारण शनिवार को ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। विक्रमशिला एक्सप्रेस चार घंटे गरीब रथ एक्सप्रेस पांच घंटे और जनसेवा एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से रवाना होंगी। भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। शनिवार को यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। भागलपुर-जमालपुर रेलखंड में रतनपुर स्टेशन पर लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 16 के स्थान पर एक सब-वे निर्माण के लिए सात घंटे का ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया गया है और इसके कारण ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है।
विक्रमशिला एक्सप्रेस (Vikramshila Express) अपने निर्धारित समय से चार घंटे, गरीब रथ एक्सप्रेस (Garib Rath Express) पांच व भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस (Bhagalpur Muzaffarpur Janseva Express) दो घंटे की देरी से भागलपुर से रवाना होगी।
दूसरी ओर, भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर (Bhagalpur Jamalpur Passenger) निरस्त रहेगी। इसके अलावा, कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट व कुछ ट्रेनों को मार्ग बदल कर चलाया जाएगा।
कैंसिल रहेगी भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर
रेलवे के अनुसार, भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर और जमालपुर-किऊल मेमू पैसेंजर निरस्त रहेगी। राजेंद्रनगर-गोड्डा एक्सप्रेस किऊल पर शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है।
मालदा टाउन-किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस भागलपुर तक ही चलेगी और यहीं से लौटेगी। साहिबगंज-जमालपुर मेमू पैसेंजर भागलपुर तक ही चलेगी और यहीं से लौट जाएगी। दिल्ली से भागलपुर आने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से आएगी।
4 घंटे देरी से चलेगी विक्रमशिला एक्सप्रेस, अन्य ट्रेनों का भी हाल जानिए
- विक्रमशिला एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से दोपहर 3:55 बजे रवाना होगी।
- गरीबरथ एक्सप्रेस भागलपुर से पांच घंटे की देरी से शाम 7:55 बजे रवाना होगी।
- जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर जमालपुर से 130 मिनट की देरी से चलेगी।
- जनसेवा एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से भागलपुर से रवाना होगी।
- मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस मालदा से तय समय से ढाई घंटे की देरी से चलकर भागलपुर आएगी।
- साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी साहिबगंज से पांच घंटे की देरी से चलेगी।
- दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी दानापुर से पांच घंटे की देरी से रवाना होगी।
- पटना-दुमका एक्सप्रेस पटना से पांच घंटे की देरी से रवाना होगी।
- दुमका-पटना एक्सप्रेस दुमका से अपने तय समय से पांच घंटे की देरी से चलेगी।
- रामपुरहाट-गया पैसेंजर 30 मिनट की देरी से चलेगी।
ये भी पढ़ें- Railway Ticket Scam: रेलवे की ओपनिंग टिकट पर विजिलेंस की नजर नहीं, दलालों की कट रही चांदी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।