Bhagalpur News: छात्रों को नहीं लगाने पड़ेंगे यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के चक्कर, 40 किमी की दूरी पर खुलेंगे हेल्प डेस्क, सभी समस्याओं का होगा समाधान
राजभवन ने छात्रों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब छात्रों को परीक्षा परिणाम अंक पत्र और एडमिट कार्ड में सुधार के लिए विश्वविद्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वे अपने नजदीकी कॉलेजों में ही आवेदन जमा कर सकेंगे जिससे उनकी समस्याओं का समाधान होगा। राजभवन ने सभी विश्वविद्यालयों को 40 किलोमीटर की दूरी पर एक्सटेंशन काउंटर खोलने का निर्देश दिया है।

जागरण संवाददाता, नाथनगर (भागलपुर)। अब छात्रों को परीक्षा परिणाम, अंक पत्र, एडमिट कार्ड में सुधार जैसी समस्याओं के लिए विश्वविद्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अब वे घर के नजदीक अपने कॉलेजों में ही आवेदन जमा करेंगे और उनकी शिकायतों का समाधान होगा।
जी हां, छात्रों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए राजभवन ने पटना, केएसडीएसयू दरभंगा और एमएमएच अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय को छोड़कर अन्य सभी विश्वविद्यालयों को विश्वविद्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी पर हर दिशा में एक्सटेंशन काउंटर खोलने का निर्देश दिया है।
राजभवन के प्रधान सचिव आरएल चोंग्थू की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक सत्र में स्नातक स्तर पर आठ और पीजी स्तर पर चार परीक्षाओं समेत कुल 12 परीक्षाएं होती हैं। इनमें भाग लेने वाले छात्रों की संख्या काफी अधिक होती है। परीक्षाओं से संबंधित समस्याएं समय-समय पर होती रहती हैं।
दूर-दराज के क्षेत्रों से छात्रों को समस्याओं के समाधान के लिए विश्वविद्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता है। इससे छात्रों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। साथ ही उनका समय भी बर्बाद होता है। ऐसे में एक्सटेंशन काउंटर खुलने पर आसपास के क्षेत्रों के छात्र अपनी समस्याएं वहां रख सकेंगे।
राजभवन ने कहा है कि इसके लिए संबंधित क्षेत्र में स्थित एक कॉलेज के दो कमरों का उपयोग किया जाएगा। इनमें स्टाफ व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था विश्वविद्यालय करेगा।
हालांकि, अगर छात्र विश्वविद्यालय मुख्यालय में आवेदन करते हैं, तो विश्वविद्यालय मुख्यालय को इसका समाधान करना होगा। अगर छात्र एक्सटेंशन डेस्क में शिकायत करते हैं, तो 15 दिनों के भीतर एक्सटेंशन डेस्क के स्तर पर समस्या का समाधान करना होगा। एक्सटेंशन डेस्क को एक महीने में खोलने को कहा गया है।
टीएमबीयू में दो एक्सटेंशन डेस्क खुलने की संभावना
राजभवन के निर्देश के बाद टीएमबीयू में दो एक्सटेंशन डेस्क खुलने की संभावना है। भागलपुर से बांका की दूरी 46.8 किलोमीटर है। वहीं, टीएमबीयू से जेपी कॉलेज नारायणपुर की दूरी भी 45 किलोमीटर से अधिक है। ऐसे में दोनों जगहों पर एक्सटेंशन डेस्क खोले जाएंगे।
राजभवन की ओर से कहा गया है कि संभव हो तो शहरी क्षेत्र के कॉलेजों में एक्सटेंशन डेस्क खोलने को प्राथमिकता दी जाए। ऐसे में टीएमबीयू प्रशासन बांका के पीबीएस कॉलेज और नारायणपुर के जेपी कॉलेज में एक्सटेंशन काउंटर खोलने की दिशा में पहल करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।