Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के बांका में रात के अंधेरे में अनोखी शादी, प्रेमिका से मिलने गया था आशिक, ग्रामीणों ने कराया सिंदूरदान

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2022 09:19 PM (IST)

    Unique marriage- बिहार के बांका जिले में उस समय एक शादी की चर्चा तेज हो गई जब लोगों को पता चला कि यहां ग्रामीणों ने एक आशिक से उसकी प्रेमिका की मांग भरा दी। सिंदूरदान की रस्म हंगामे के बीच हुई। प्रेमी रात के अंधेरे में अपनी गर्लफ्रैंड से मिलने...

    Hero Image
    Unique marriage- शादी के बाद दोनों की क्लिक कराई गई तस्वीरें।

    संवाद सूत्र , शंभुगंज ( बांका ) : बिरनौधा गांव में एक प्रेमी को चोरी छिपे प्रेमिका से मिलना इस तरह महंगा पड़ गया। ग्रामीणों ने ताउम्र एक साथ जीवन गुजारने की सजा सुनाते हुए दोनों की शादी करा दी। दरअसल, गांव के अभिषेक कुमार उर्फ डब्लू का गांव की ही अंशु कुमारी से आंखें चार हो गई। प्यार दोनों चोरी छिपे नियमित रूप से मिलने लगे। इसका सिलसिला पिछले दो वर्षों से चल रहा था। गांव में प्रेम के पींगे पढ़ना ग्रामीणों को अखड़ने लगा। इसी बीच सोमवार की रात अभिषेक प्रेमिका के घर पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले से सजग स्वजनों ने दोनों को प्रेमालाप करते पकड़ लिया। फिर तो आधी रात में हंगामा बरपने लगा। आवाज सुन ग्रामीण भी दौड़कर पहुंचे और दोनों की शादी कराने पर बल देना शुरू किया। पहले तो प्रेमी के स्वजन शादी से मुकरने लगे और अभिषेक भी कैरियर बनाने की बात कह बाद में शादी करने की गुहार लगाने लगा। लेकिन स्वजनों और ग्रामीणों के दवाब पर किसी की कुछ नहीं चली। आधी रात में ही आनन-फानन में शादी की तैयारी शुरू हो गई। ग्रामीणों ने सो रहे पंडित को जगाकर लाया और दोनों की शादी करा दी। कई लोग इस शादी के गवाह बने।

    ये भी पढ़ें: पपीते के लिए दो भाभियों ने देवर के प्राइवेट पार्ट को मरोड़ निकाल दिया दम, भागलपुर की घटना से सभी दंग

    की गई कांडों की समीक्षा 

    संवाद सूत्र ,बाराहाट (बांका): मंगलवार को बौंसी सर्किल के इंस्पेक्टर अमेरिका राम ने थाना के सभी पुराने कांडों से संबंधित केस आईओ से विंदूवार समीक्षा की। साथ ही सभी अनुसंधानकर्ता को केस के अनुसंधान में तेजी लाने एवं फरार चल रहे कांड के नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी पर बल दिया।इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं करने की हिदायत दी । साथ ही थानाध्यक्ष सतीश कुमार को नियमित गश्ती, क्षेत्र की गतिविधि पर नजर सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। राधेश्याम सिंह, एएसआई कपिल देव यादव, मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य थे।