Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब पपीते के लिए दो भाभियों ने देवर को ऐसे जकड़ा कि हो गई मौत, भागलपुर की News पढ़ सभी हो गए हैरान

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jul 2022 04:34 PM (IST)

    Shocking News of Bhagalpur- पपीते के लिए दो भाभियों ने अपने ही देवर की हत्या कर दी। मामला भागलपुर का है। इस हत्याकांड की लगातार चर्चा इलाके में हो रही है। बीते दिनों हुई इस वारदात में देवर की पत्नी और बच्चे अब सहारा ढूंढ रहे हैं...

    Hero Image
    पपीते के लिए कर दी देवर की हत्या... भागलपुर के चौंकाने वाला मामला।

    आनलाइन डेस्क, भागलपुर : सिर्फ पपीतों के लिए भागलपुर में दो भाभियों ने मिलकर अपने ही देवर की जान ले ली। मामला चौंकाने और हैरान कर देने वाला रहा। जैसे ही इस हत्याकांड के विवाद की जड़ लोगों को पता चली, सभी इसकी अलोचना करने लगे। मामले में भाइयों के बीच चल रही लड़ाई में भाभियां कूद पड़ी, उन्होंने देवर का प्राइवेट पार्ट दबाकर, उसे मौत के घाट उतार दिया। मामला बीते महीने का है, अब मृतक की पत्नी और दो बच्चे अपने भविष्य की चिंता और पिता की मौत के गम में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते 6 जून को नवगछिया थाना क्षेत्र के मिल्की में भाइयों और भाभियों ने ध्रुव को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के पीछे का कारण बड़ा हैरान कर देने वाला रहा। थाने में दर्ज कराए गए मामले में बताया गया कि घर में मृतक ध्रुव के बड़े भाई राकेश कुमार के पुत्र का मुंडन था। इसके लिए घर में भोज का आयोजन भी होना था। लिहाजा, पार्टी की तैयारी में घर की साफ-सफाई भी चल रही थी। इसी दौरान ध्रुव एक भारी लकड़ी का गट्ठा उठा उसे कहीं रखने जा रहा था। उसी समय उसका बैलेंस बिगड़ा और घर पर लगा पपीते का पेड़ नष्ट हो गया।

    फिर क्या शुरू हो गई मारपीट 

    पपीते के पेड़ के नष्ट हो जाने के बाद बड़े भाइयों ने पहले तो ध्रुव के साथ जमकर बहस की फिर ये बहस इतनी बढ़ गई कि सभी ध्रुव पर टूट पड़े। भाइयों की लड़ाई में भाभियों ने भी एंट्री ले ली। इन्होंने ऐसा कुछ किया कि ध्रुव के प्राण निकल गए। आरोप है कि भाइयों की पत्नियों ने ध्रुव के प्राइवेट पार्ट को मरोड़ दिया, जिससे उसकी तड़पकर जान निकल गई। मामले में एक भाई और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया।

    आरोप के मुताबिक, 'पपीते के पौधे को टूटा देख राकेश कुमार और उसकी पत्नी रोशनी कुमारी के साथ-साथ त्रिलोकी जायसवाल और उसकी पत्नी हीरा देवी ने ध्रुव के साथ मारपीट की।  इसी दौरान महिलाओं ने ध्रुव के प्राइवेट पार्ट को मरोड़ दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। फिर बड़े भाई प्रह्लाद ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां चिकित्सकों ने जांचकर उसे मृत घोषित कर दिया।

    पत्नी जूली के बयान पर एफआईआर दर्ज

    मृतक ध्रुव की पत्नी जूली कुमारी के बयान पर नवगछिया थाना में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। आवेदन में राकेश कुमार-रोशनी देवी और त्रिलोकी-हीरा को नामजद हैं। ध्रुव की पत्नी जूली कुमारी, पुत्र गोलू कुमार, पुत्री लक्ष्मी कुमारी अभी भी मायूस हैं। पुत्र गोलू दिव्यांग है। ध्रुव बड़े भाई के साथ नवगछिया बाजार में पेंट का काम करता था। अपने परिवार का भरण पोषण करने वाला वो इकलौता शख्स था। अब ध्रुव के बीवी-बच्चों पर संकट के बादल गहरा गए हैं।