Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train News: छठ से पहले बड़ी खबर, इस तारीख से न्यू फरक्का, गरीब रथ और नार्थ ईस्ट सहित कई ट्रेनें रहेंगी रद्द; चेक करें लिस्ट

    By Alok Kumar MishraEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Wed, 15 Nov 2023 12:26 PM (IST)

    कोहरे ने ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लगा दिया है। न्यू फरक्का और गरीब रथ सहित कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। घोषणा होने से पहले टिकट बुकिंग कराने वाले यात्रियों के पूरे पैसे वापस किए जाएंगे। जिन-जिन तिथियों में ट्रेनें रद रहेंगी उन-उन तिथियों में अब टिकट की बुकिंग नहीं होगी। रेलवे विभाग की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। कोहरे का असर लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन पर पड़ने लगा है। कई जगह कोहरा काफी घना होने लगा है। इसकी वजह से तीन दिसंबर से न्यू फरक्का, गरीब रथ, नार्थ ईस्ट सहित कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घोषणा होने से पहले टिकट बुकिंग कराने वाले यात्रियों के पूरे पैसे वापस किए जाएंगे। जिन-जिन तिथियों में ट्रेनें रद रहेंगी उन-उन तिथियों में अब टिकट की बुकिंग नहीं होगी।

    भागलपुर व नवगछिया रेलखंड की ट्रेनों के रद होने का सिलसिला फरवरी तक जारी रहेगा। नादर्न रेलवे के एसटीएम एसएन शर्मा ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

    कौन सी ट्रेन कब रहेगी रद्द

    - 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस - 03 दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक

    - 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस - 05 दिसंबर से 02 मार्च 2024 तक

    - 15706 चंपारण हमसफर - 08, 15, 21 व 28 दिसंबर, 05, 12, 19 व 26 जनवरी, 02, 09, 16, 23 फरवरी व 01 मार्च 2024

    - 15705 चंपारण हमसफर - 07, 14, 28 दिसंबर, 04, 11, 18, 25 जनवरी, 01, 08, 15, 22 व 29 फरवरी 2024

    - 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस - 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 दिसंबर, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 जनवरी, 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 फरवरी व 01 मार्च 2024

    - 12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस - 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 दिसंबर, 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 जनवरी, 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 फरवरी 2024

    - 22405 आनंद विहार गरीबरथ - 07, 14, 21, 28 दिसंबर, 04, 11, 18, 25 जनवरी, 01, 08, 15, 22, 29 फरवरी 2024

    - 22406 भागलपुर गरीब रथ- 06, 13, 20, 27 दिसंबर, 03, 10, 17, 24, 31 जनवरी, 07, 14, 21, 28 फरवरी 2024

    - 15622 आनंद विहार-कामख्या साप्ताहिक- 08 दिसंबर से 01 मार्च 2024 तक

    - 15621 कामख्या-आनंदविहार साप्ताहिक- 07 दिसंबर से 29 फरवरी तक

    यह भी पढ़ें- पटना से आनंद विहार और अहमदाबाद के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें, यहां जानिए टाइमिंग और शेड्यूल

    यह भी पढ़ें- बिहार-UP के यात्रियों को बड़ी सौगात, छठ को लेकर चलाई जाएंगी 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन; यहां देखें पूरी लिस्ट