Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhath Special Train: बिहार-UP के यात्रियों को बड़ी सौगात, छठ को लेकर चलाई जाएंगी 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन; यहां देखें पूरी लिस्ट

    By Niraj KumarEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 09:20 PM (IST)

    छठ पर रेलवे ने बिहार-उत्तर प्रदेश के यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। छठ को लेकर 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे की ओर से पुरी से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन भुवनेश्वर कटक खड़गपुर आसनसोल एवं झाझा के रास्ते चलाई जाएगी। छठ स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को 23.30 बजे पुरी से खुलेगी जो अगले दिन 14.30 बजे पटना पहुंचेगी।

    Hero Image
    बिहार-UP के यात्रियों को बड़ी सौगात, छठ को लेकर चलाई जाएंगी 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, पटना। Chhath Special Train छठ को लेकर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस दौरान फिलहाल 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें देश के विभिन्न शहरों से बिहार के कई स्टेशनों के लिए चलाई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे की ओर से पुरी से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन भुवनेश्वर, कटक, खड़गपुर, आसनसोल एवं झाझा के रास्ते चलाई जाएगी।

    छठ स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को 23.30 बजे पुरी से खुलेगी जो अगले दिन 14.30 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं एक ट्रेन डिब्रूगढ़ से गोरखपुर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन 20 एवं 27 नवंबर को डिब्रूगढ़ 19.55 बजे खुलेगी।

    पुणे-दानापुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

    सीएसएमटी-दानापुर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन मुम्बई से 18 एवं 25 नवंबर को 11.5 में खुलेगी, जो अगले दिन 14 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसके अलावा, सीएसएमटी-दानापुर वन वे स्पेशल ट्रेन भुसावल, इटारसी एवं प्रयागराज के रास्ते दानापुर जाएगी। पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पूणे से 14 नवंबर को 19.55 बजे खुलेगी। जयपुर-जोगबनी स्पेशल ट्रेन 16 नवंबर को जयपुर से खुलेगी, जो पटना होते हुए योगबनी तक जाएगी।

    कटरा-कटिहार फेस्टिवल एक्सप्रेस 15 को कटरा से खुलेगी, जो लुधियाना, मुरादाबाद, गोरखपुर, हाजीपुर, बरौनी के रास्ते कटिहार तक जाएगी। अमृतसर-दरभंगा फेस्टिवल एक्सप्रेस लुधियाना, लखनऊ, गोरखपुर, सीतामढ़ी के रास्ते दरभंगा जाएगी। यह ट्रेन 16 नवंबर को 8.10 बजे अमृतसर से खुलेगी। जो 17 नवंबर को 13.15 बजे खुलेगी।

    यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन नागपुर, इटारसी, जबलपुर, पाटलिपुत्र होते हुए हाजीपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर जाएगी। एसएमवीभी-बरौनी स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को बेंगलुरु से खुलकर बरौनी पहुंचेगी। मैसूर-रक्सौल स्पेशल ट्रेन नागपुर, इटारसी, जबलपुर, पटना, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी होते हुए रक्सौल पहुंचेगी। यह ट्रेन मैसूर से 15 नवंबर को 17 बजे खुलेगी, जो पटना होते हुए रक्सौल पहुंचेगी।

    ये भी पढ़ें- Special Train: छठ पर बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, 14-21 नवंबर को कोयंबटूर-बरौनी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

    ये भी पढ़ें- Train News: दिल्ली से आने और जाने वाले यात्री ध्यान दें, कुहासे को लेकर कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनें रद्द; देखें लिस्ट

    comedy show banner
    comedy show banner