Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur: 5000 हजार यात्री थे प्लेटफॉर्म पर, फिर अचानक कैंसिल हो गई विक्रमशिला एक्सप्रेस; शुक्र है...

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 04:12 PM (IST)

    भागलपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह अचानक विक्रमशिला एक्सप्रेस के निरस्त होने से हजारों यात्री परेशान हो गए। यात्रियों की भीड़ प्लेटफॉर्म पर उमड़ पड़ी और एलटीटी एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की शुरू हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने संयम से स्थिति को नियंत्रित किया। करीब चार हजार टिकट रद किए गए। आज भी विक्रमशिला के चलने को लेकर संशय बना हुआ है।

    Hero Image
    रविवार को एलटीटी एक्सप्रेस में नहीं चढ़ पाने से निराश लौटते यात्री l जागरण

    भागलपुर, आलोक मिश्रा। शनिवार सुबह आठ बजे। भागलपुर स्टेशन पर पांच हजार से अधिक यात्रियों की भीड़। दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस के निरस्त होने का एनाउंसमेंट लगातार हो रहा है। यात्रियों के चेहरे पर रेलवे के खिलाफ गुस्सा झलक रहा है। कुछ ही देर में प्रयागराज होकर गुजरने वाली एलटीटी एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आने का एनाउंसमेंट होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लेटफॉर्म नंबर एक पर विक्रमशिला पकड़ने के लिए पहुंचे करीब ढाई हजार यात्री भी चार नंबर के लिए चल पड़ते हैं। अचानक चार नंबर प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की काफी भीड़ हो जाती है। इस प्लेटफॉर्म पर पहले से एलटीटी पकड़ने के लिए करीब डेढ़ हजार यात्री मौजूद थे। पौने नौ बजे प्लेटफॉर्म चार पर एलटीटी पहुंचती है।

    ट्रेन की बोगी के गेट और खिड़की खोलने के लिए यात्री धक्का मारना शुरू करते हैं। पहले से लोगों से खचाखच इस ट्रेन में एक भी यात्री के नहीं चढ़ने पर हंगामे की स्थिति बन गई। जेनरल से लेकर एसी बोगी तक में पेड़ रखने की जगह नहीं थी। यात्रियों ने हो-हंगामा शुरू कर दिया। प्लेटफॉर्म पर कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई। हालांकि, पूर्व से सतर्क रेल प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया।

    दरअसल, शनिवार की रात करीब नौ बजे दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ के कारण रविवार को भागलपुर से आनंद विहार (दिल्ली) के बीच चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस (12367) को निरस्त कर दिया गया। इस ट्रेन के निरस्त होने की सूचना सुबह पांच बजे रेलवे अधिकारियों को दी गई।

    अचानक ट्रेन के रद होने की घोषणा ने यात्रियों और रेलवे कर्मियों की परेशानी बढ़ा दी। जबतक रद होने से संबंधित मैसेज (सूचना) यात्री को मिलती तबतक रिजर्वेशन सहित जेनरल कोच से सफर करने वाले तीन हजार से अधिक यात्री भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंच चुके थे। स्टेशन पहुंचने के बाद लोगों को पता चला कि विक्रमशिला एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है।

    मुख्यालय से सूचना मिलने के बाद से लगातार ट्रेन के निरस्त होने का एनाउंसमेंट स्टेशन पर किया जा रहा था। आरपीएफ की ओर से भी लगातार माइकिंग की जा रही थी। बड़ी संख्या में आरपीएफ और जीआरपी जवानों की तैनाती की गई थी। आरपीएफ इंस्पेक्टर और जीआरपी थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे थे।

    सुरक्षाकर्मियों को तोड़फोड़ का डर, संयमता का दिया परिचय

    ट्रेन के अचानक रद की घोषणा और भीड़ के कारण एलटीटी एक्सप्रेस में नहीं चढ़ पाने के कारण यात्रियों में गुस्सा था। यात्रियों के आक्रोश को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों ने संयम से काम लिया।

    रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों में आक्रोश को देखकर लग रहा था कि कहीं तोड़फोड़ नहीं कर दे, लेकिन सुरक्षा कर्मियों के संयम बरतने के कारण कुछ देर हंगामा करने के बाद यात्री शांत हो गए। हालांकि, एलटीटी एक्सप्रेस से करीब एक घंटे पहले 15658 अप कामख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल आई थी। दो-ढाई सौ लोग इस ट्रेन में सवार हुए थे।

    चार हजार टिकट रद किए गए

    विक्रमशिला के निरस्त होने की वजह से इस ट्रेन का जेनरल टिकट नहीं काटा गया। जबकि एलटीटी एक्सप्रेस के दो सौ से अधिक जेनरल टिकट को कैंसिल (रद) किया गया। वहीं, विक्रमशिला एक्सप्रेस के रिजर्वेशन के 1428 सहित एलटीटी एक्सप्रेस के ढाई हजार टिकट को कैंसिल किया गया। टिकट कैंसिल कराने के लिए काउंटरों पर भीड़ थी। कई लोगों ने आनलाइन टिकट को कैंसिल कराया।

    आज भी विक्रमशिला के चलने को लेकर संशय

    दूसरी ओर सप्ताह में एक दिन गोड्डा से दिल्ली चलने वाली 12349 हमसफर एक्सप्रेस के नौ कोच के शीशे को यात्रियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। यह ट्रेन सोमवार को भागलपुर होकर चलती है। दिल्ली जाने के क्रम में यात्रियों ने नवादा के पास तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था।

    रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को भी भागलपुर से विक्रमशिला एक्सप्रेस के निरस्त रहेगी या नहीं इसकी सूचना देर शाम तक मिल पाएगी। 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस भी अपने तय समय से सात घंटे की देरी से दोपहर तीन बजे भागलपुर पहुंची।

    किसी भी परिस्थिति में प्लेटफॉर्म नहीं बदलने का निर्देश

    दिल्ली स्टेशन पर शनिवार को हुए हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है। भीड़ को देखते हुए सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

    मुख्यालय से रेलवे अधिकारियों को किसी भी परिस्थिति में ट्रेन का प्लेटफॉर्म नहीं बदलने का निर्देश दिया गया है। पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर लेना है। इसको लेकर मुख्यालय से निगरानी रखी जा रही है।

    ये भी पढ़ें- Railway News: महाकुंभ को लेकर चल रही स्पेशल ट्रेनें भी फुल, कोई बर्थ खाली नहीं; यात्री हो रहे परेशान

    ये भी पढ़ें- Railway News: रेलवे ने यात्रियों को दी खुशखबरी, इस हॉल्ट पर बनेगा ऊंचाई वाला प्लेटफॉर्म, बढ़ेंगी सुविधाएं

    comedy show banner
    comedy show banner