बारिश के कारण धंस गई पटरी के नीचे की मिट्टी, सात घंटे तक एक ही जगह पर रुकी रहीं ट्रेनें, जानें अब क्या है हाल
बिहार के नौगछिया में भरी बारिश के कारण पटरी धंस गई थी। देन रात 12 बजे के बाद कटिहार बरौनी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन हुआ। बताया जा रहा है कि कॉसन पर कई ट्रेनें चलाई गईं। इस रूट पर पैसेंजर ट्रेन लगभग सात घंटे लेट हो गई। वहीं दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें भी एक ही जगह पर लंबे समय तक रुकी रहीं।

संवाद सूत्र, नवगछिया: बिहार के भागलपुर में नवगछिया में बरौनी-कटिहार रेलखंड के कुर्सेला-काढागोला एवं कटरिया-नवगछिया स्टेशन के समीप लगातार बारिश हो जाने के कारण रेल पटरी के नीचे से मिट्टी धंसने के कारण कई ट्रेनों को रोककर रखा गया था।
लगभग पांच घंटे देर से रवाना हुई आम्रपाली एक्सप्रेस
देर रात 12 बजे के बाद से परिचालन चालू किया गया। इस परिचालन को लेकर रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सिक्किम से दिल्ली जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस 2 घंटा 55 मिनट विलंब से कटरिया स्टेशन पर रुकी रही। इसी तरह से कैपिटल एक्सप्रेस 2 घंटा 32 मिनट, अमरपाली एक्सप्रेस 4 घंटा 48 मिनट विलंब से कटिहार के लिए रवाना हुई।
वहीं, 05264 डाउन सवारी गाड़ी समस्तीपुर-कटिहार मेमो स्पेशल ट्रेन 6 घंटा 44 मिनट, गाड़ी संख्या 15622 कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस एक घंटा 42 मिनट एवं गाड़ी संख्या 12488 सीमांचल एक्सप्रेस 2 घंटा 39 मिनट, न्यू जलपाईगुड़ी कैपिटल एक्सप्रेस एक घंटा 38 मिनट देर से चली।
कॉसन पर चलाई गईं ट्रेनें
इसके अलावा, 03367 कटिहार सोनपुर मेमो स्पेशल ट्रेन 40 मिनट सहित कई ट्रेनें विलंब से आगे बढ़ीं। रविवार सुबह से ट्रेनों को कॉसन पर चलाया गया।
यह भी पढ़ें- आज जमुई स्टेशन पर रुकेगी वंदे भारत; पंजाब मेल व विभूति एक्सप्रेस का बदला रूट, बारिश के चलते कई ट्रेनें रद्द
साथ ही धंसने वाली जगह को पुनः मरम्मत कर ठीक कर दिया गया। नवगछिया स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि मरम्मती का कार्य पूरा हो गया है। धीरे-धीरे स्पीड भी बढ़ाई जा रही है। सभी तरह की गाड़ियां चल रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।