आज जमुई स्टेशन पर रुकेगी वंदे भारत; पंजाब मेल व विभूति एक्सप्रेस का बदला रूट, बारिश के चलते कई ट्रेनें रद्द
वंदे भारत ट्रेन आज जमुजी रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट तक रुकेगी। वहीं पितृपक्ष मेला के दौरान रेलवे की ओर से तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति व जबलपुर से गया के बीच दो पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इसके अलावा नवगछिया में भारी बारिश के कारण नीचे धंसी मिट्टी की वजह से कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है।
पटना, जागरण डिजिटल डेस्क। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन परिचालन का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगें। जिसको लेकर जमुई रेलवे स्टेशन पर शुभारंभ के दिन 10 मिनट का ठहराव रेलवे द्वारा जारी किया गया है।
वहीं 26 सितंबर से नियमित रूप से चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस का जमुई स्टेशन पर नियमित ठहराव का जिक्र रेलवे द्वारा जारी रोस्टर में शामिल नहीं किया गया है। जिससे जिले वासियों में मायूसी छा गई है। उद्घाटन परिचालन शुभारंभ को लेकर जमुई स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन रेलवे द्वारा किया जा रहा है।
इसमें स्थानीय सांसद चिराग पासवान, विधायक क्षेयसी सिंह सहित अन्य गणयमान्य लोग को आमंत्रित किया गया है। शनिवार को अंतिम ट्रायल के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से जमुई स्टेशन तक किया गया। ट्रेन से एजीएम अमित कुमार अग्रवाल, सीनियर डीसीएम रवि रंजन सहित कई रेल अधिकारी जमुई स्टेशन पर कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने पंहुचे थे।
28 सितंबर से चलेगी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन
वहीं, पितृपक्ष मेला के दौरान रेलवे की ओर से तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति व जबलपुर से गया के बीच दो पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
रानी कमलापति व गया के बीच रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति और जबलपुर और गया के बीच जबलपुर-गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 01661/01662 कमलापति-गया-कमलापति स्पेशल ट्रेन : 01661 रानी कमलापति-गया स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति से 28 सितंबर,03 अक्टूबर, 08 अक्टूबर व 13 अक्टूबर को 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 8.20 बजे गया पहुंचेगी।
01662 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल एक अक्टूबर, 06 अक्टूबर व 11 अक्टूबर को गया से 14.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.55 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
गया और रानी कमलापति स्पेशल के बीच यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी।
इसी प्रकार 01705/ 01706 जबलपुर-गया जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन : 01705 जबलपुर-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर,05 अक्टूबर व 10 अक्टूबर को जबलपुर से 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.20 बजे गया पहुंचेगी।
वापसी में 01706 गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल 29 सितंबर,04 अक्टूबर,09 अक्टूबर व 14 अक्टूबर को गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 4.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
जबलपुर व गया स्टेशन के बीच यह स्पेशल ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, कटनी होते हुए अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए जबलपुर चलेगी। इस दौरान तीर्थयात्रियों को रेल सफर करने में काफी सुविधा होगी।
रेलवे ट्रैक के नीचे मिट्टी धंसी, कई ट्रेनों का परिचालन बाधित
बिहार के नवगछिया में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश होने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कटिहार बरौनी रेलखंड के बीच नवगछिया कटरिया स्टेशन के बीच अलग-अलग जगह पर रेल के पटरी के नीचे मिट्टी धंस जाने के कारण अफरा-तफरी मचा रहा।
नवगछिया स्टेशन के पूर्वी केबिन एवं कटारिया कुरसेला स्टेशन के बीच में रेलवे ट्रैक के नीचे मिट्टी धंसने अप लाइन पर 9:00 बजे के बाद से ही ट्रेनों का परिचालन बाधित है। अमरपाली एक्सप्रेस को काशन देकर चलाया गया। अमरपाली एक्सप्रेस अमृतसर से कटिहार तक जाती है।
वहीं इस घटना के बाद कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी हुई हैं। जानकारी के अनुसार रात 9:00 बजे के बाद नवगछिया-कटारिया स्टेशन के बीच पटरी के नीचे से रेन कट के कारण मिट्टी धंस जाने से ट्रेन परिचालन बाधित हो गया।
इसके बाद सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस जो सिक्किम से दिल्ली जंक्शन जाती है। वह कटरिया स्टेशन पर लगभग एक से डेढ़ घंटा पहले से रुकी हुई है। वहीं, कामाख्या राजेंद्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस कुर्सेला स्टेशन पर रुकी हुई है। इसके अलावा बीकानेर एक्सप्रेस सेमापुर के पास रुकी हुई है।
कई ट्रेनों को कटिहार में ही रोक दिया गया है। नवगछिया स्टेशन प्रबंधक एसएन तिवारी ने बताया कि ट्रैक के नीचे मिट्टी धंस जाने के कारण थोड़ी समस्या उत्पन्न हुई है। कार्य चल रहा है। अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनें रुकी हुई हैं। जल्द ही परिचालन चालू करने का प्रयास किया जा रहा है।
मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस का ठहराव
पूर्व रेलवे के मालदा टाउन मंडल के अभयपुर स्टेशन परगाड़ी सं. 13415/13416 मालदा टाउन-पटना-मालदा टाउन एक्सप्रेस एवं 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस का दो मिनट का ठहराव दिया गया है।
इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को दी। 25 से गाड़ी सं. 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस 03:46 बजे अभयपुर स्टेशन पहुंचकर वहां से 03:48 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
पंजाब मेल और विभूति एक्सप्रेस का रूट बदले जाने से परेशानी
हावड़ा से चलने वाली तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों का अस्थायी तौर पर मार्ग परिवर्तन किए जाने से बक्सर-आरा के रेल यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें पंजाब मेल, विभूति एक्सप्रेस और कुंभ एक्सप्रेस शामिल हैं।
इन ट्रेनों को किउल से ही मार्ग बदलकर बदलकर चलाया जा रहा है। सुबह में पटना से डीडीयू की तरफ जाने और शाम को डीडीयू से बक्सर-आरा होते हुए पटना की तरफ जाने के लिए पंजाब मेल और विभूति एक्सप्रेस अहम ट्रेनें हैं।
इन दोनों ट्रेनों से बड़ी तादाद में स्थानीय यात्री पश्चिम बंगाल की यात्रा करते हैं। वाराणसी जंक्शन पर रिमाडलिंग कार्य के कारण इन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। 13005-06 पंजाब मेल अगले एक महीने किउल से बरौनी, हाजीपुर, छपरा, सिवान होते हुए गोरखपुर होते सीधे लखनऊ पहुंच रही है।
किउल से लखनऊ तक के सभी ठहराव पर यह ट्रेन रद है। 12333-34 विभूति एक्सप्रेस किउल से बरौनी, छपरा, बलिया, औड़ीहार होकर वाराणसी पहुंच रही है। 12369-70 कुंभ एक्सप्रेस किउल से लखनऊ के बीच हाजीपुर, सिवान और बाराबंकी होकर चल रही है।
इसी तरह 12791-92 दानापुर-सिकंदराबाद वाराणसी और प्रयागराज जंक्शन की बजाय डीडीयू से मिर्जापुर और छिवकी के रास्ते चल रही है।
यह भी पढ़ें- Bihar Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दुर्गापूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेन
रेलयात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण बिहार चौबे ने स्थानीय रेल यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल मे काफी ट्रेनों को रेलवे ने बंद कर दिया है। यात्री सुविधा को देखते हुए बंद पड़ी ट्रेनों को चलाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।