Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TMBU Result: इस बार भी देर से आएगा स्नातक पार्ट-वन का रिजल्ट, फिर संघर्ष करेंगे छात्र

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 24 May 2022 07:04 AM (IST)

    TMBU Result हमेशा की तरह इस बार भी देर से आएगा। हर बार छात्रों को एडमिशन से लेकर परीक्षाफल तक संघर्षरत होना पड़ता है। इस बार भी विवि के मिजाज वही है। संसाधनों की कमी के चलते इस बार भी रिजल्ट में देरी होगी।

    Hero Image
    TMBU Result: तिलका मांझी भागलपुर विवि में संसाधनों की कमी।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर- TMBU Result: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) का परीक्षा विभाग संसाधनों की कमी से जूझ रहा है। इस बार भी पार्ट के रिजल्ट में देरी होगी। संसाधनों की कमी के कारण ही परीक्षा से लेकर रिजल्ट तक के लिए छात्रों को आंदोलन का सहारा लेना होता है। 12 मई को स्नातक पार्ट वन (सत्र : 2020-23) के प्रतिष्ठा की परीक्षा समाप्त हो गई है। इसी सत्र के सब्सिडियरी की परीक्षा चल रही है। परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षा विभाग में मार्क्स फाइल समेत अन्य सामान नहीं है। जिस वजह से कापी मूल्यांकन शुरू नहीं हो सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीएमबीयू के शिक्षक संघ भुस्टा के अध्यक्ष डा. दयानंद राय ने कहा कि शिक्षक कापी मूल्यांकन के लिए तैयार थे, लेकिन अब तक विवि मार्क्स फाइल की भी व्यवस्था नहीं कर पाया है। इस कारण कापी मूल्यांकन शुरू नहीं हो सका है। यदि विवि समय से संसाधन उपलब्ध करा देती तो अब तक प्रतिष्ठा के कापियों का मूल्यांकन अंतिम चरण में होता। उन्होंने कहा कि परीक्षा के तत्काल बाद यदि मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षा विभाग की तरफ से संसाधन और परीक्षकों की सूची उपलब्ध करा दी जाए तो समस्या ही नहीं रहेगी। हर बार यह समस्या होती है।

    यह भी पढ़ें: भागलपुर में पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा दीपक, बोला- उसकी करतूतों की वजह से ऐसा करना पड़ा

    • - 12 मई से ही प्रतिष्ठा की परीक्षा हो गई है शुरू
    • - एक माह ग्रीष्मावकाश के कारण कार्य होगा प्रभावित

    परीक्षा नियंत्रक डा. अरूण कुमार सिंह ने कहा कि मूल्यांकन में लगने वाले संसाधन के लिए स्टोर को लिखा गया है। इसके साथ परीक्षकों की सूची भी तैयार हो रही है। संसाधनों की पूर्ति होते ही कापी मूल्यांकन का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी कालेज केंद्र पर आर्टस और टीएनबी कालेज केंद्र पर साइंस और कामर्स का परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। अब स्थिति यह है कि ग्रीष्मावकाश हो जाने के बाद एक माह तक कापी मूल्यांकन बाधित रहेगा। जिससे रिजल्ट में काफी देरी होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner