Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TMBU के कॉलेजों से हटाए गए 58 कर्मचारियों को मिल सकती है राहत, 10 दिन बाद हो जाएगा सबकुछ क्लियर

    By Ranjit Kumar Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 03 Aug 2025 11:20 AM (IST)

    टीएमबीयू प्रशासन ने संबद्ध कॉलेजों के 58 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था जिसके बाद कर्मचारियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट का फैसला कर्मचारियों के पक्ष में आने के बाद कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने मामले की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी को 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।

    Hero Image
    टीएमबीयू प्रशासन ने संबद्ध कॉलेजों के 58 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नाथनगर (भागलपुर)। टीएमबीयू प्रशासन ने करीब ढाई साल पहले चतुर्थ चरण में संबद्ध कॉलेजों के 58 कर्मचारियों को हटा दिया था। हटाए गए कर्मचारियों ने न्याय के लिए कोर्ट का सहारा लिया, जहां फैसला उनके पक्ष में आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस मामले की समीक्षा के लिए कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित की है। कमेटी इन कर्मचारियों से जुड़े मामले के हर पहलू पर विचार करेगी।

    इन कर्मचारियों को जनवरी 2023 में यह कहते हुए हटा दिया गया था कि इनकी सेवा नियमों के तहत नहीं है। टीएमबीयू ने एक अगस्त को जांच कमेटी की अधिसूचना जारी की थी, जिसे कुछ सुधार के बाद शनिवार को दोबारा जारी कर दिया गया।

    समिति में सिंडिकेट सदस्य डॉ. मृत्युंजय सिंह गंगा, वित्त समिति सदस्य गौरीशंकर डोकानिया, पीजी सांख्यिकी विभागाध्यक्ष प्रो. निसार अहमद, कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो. संजय कुमार झा, पीजी लॉ विभागाध्यक्ष अमित कुमार अकेला, एसएसवी कॉलेज कहलगांव के प्रभारी प्राचार्य डॉ. मिहिर मोहन मिश्र सुमन, बजट पदाधिकारी डॉ. अभयानंद सहाय और डीओ अनिल कुमार सिंह शामिल हैं। समिति को 10 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।