भागलपुर में टेलीमेडिसिन सेवा से लोगों को मिल रही राहत, अस्पतालों में कम हो रही मरीजों की संख्या
भागलपुर जिले में टेलीमेडिसिन सेवा मरीजों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। ई-संजीवनी सेवा के अंतर्गत भागलपुर को दूसरा स्थान मिला है। श्रावणी मेले के दौरान बाधा आने के बावजूद चिकित्सकों ने लक्ष्य से अधिक मरीजों का ऑनलाइन इलाज किया। मरीजों को घर के पास ही इलाज मिल रहा है जिससे समय और दूरी की बचत हो रही है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। टेलीमेडिसिन सेवा ने भागलपुर जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में कमी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मुख्यालय ने ई-संजीवनी सेवा के अंतर्गत जून माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अस्पतालों की सूची जारी की है, जिसमें भागलपुर का नाम दूसरे स्थान पर है। यह उपलब्धि तब हासिल हुई है जब श्रावणी मेला के कारण सेवा लगभग दस दिन तक बाधित रही।
मुख्यालय ने जिले को टेलीमेडिसिन के लिए 40,875 मरीजों का लक्ष्य निर्धारित किया था, जबकि 60 से अधिक चिकित्सकों ने एक माह में 45,338 मरीजों का ऑनलाइन इलाज किया। इस प्रकार, लक्ष्य का 111 प्रतिशत हासिल किया गया, जिससे मरीजों को उनके घर के निकट ही इलाज की सुविधा मिली।
मरीजों को मिल रहा लाभ
मरीजों को सीएचसी और यूपीएचसी में टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ मिला। यहां मरीज अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आते हैं और चिकित्सकों से ऑनलाइन परामर्श प्राप्त करते हैं। सामान्य रोगों का इलाज इस माध्यम से किया जाता है।
सदर अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों ने मरीजों को ऑनलाइन देखा, और दवा व जांच का पर्चा नर्स के मोबाइल पर भेजा। इसके बाद मरीज इलाज और दवा लेकर अपने घर लौट गए।
ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को टेलीमेडिसिन सेवा से काफी राहत मिली है। पहले, उन्हें सदर अस्पताल या जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सामान्य रोगों का इलाज कराने के लिए लंबा समय बिताना पड़ता था।अब, टेलीमेडिसिन सेवा के माध्यम से उन्हें केवल दो घंटे में इलाज मिल रहा है।
श्रावणी मेला के दौरान चिकित्सकों की ड्यूटी के कारण सेवा में बाधा आई थी, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है और टेलीमेडिसिन सेवा पुनः शुरू कर दी गई है। सबौर के चिकित्सक डॉ. जयकुमार ने बताया कि इस सेवा का लाभ मरीजों को मिल रहा है, जिससे उन्हें जल्दी इलाज, जांच और दवा प्राप्त हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।