तारापुर शहीद दिवस: सीएम नीतीश कुमार मुंगेर में करेंगे शहीद पार्क का शुभारंभ, प्रतिमाओं का होगा अनावरण
तारापुर शहीद दिवस हर वर्ष 15 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन 34 से ज्यादा क्रांतिकारियों ने तारापुर की ऐतिहासिक धरती पर ब्रिटिश हुकुमत के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अपनी जान गवां दी थी। सीएम नीतीश कुमार उनकी शहादत को नमन करते हुए शहीद पार्क का शुभारंभ करेंगे।

संवाद सहयोगी, तारापुर (मुंगेर) : तारापुर शहीद दिवस- 15 फरवरी 1932 को तिरंगा फहराने के क्रम मेें 34 से ज्यादा लोग शहीद हुए थे। स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई के दौरान तारापुर में वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने प्राणों की आहुति देने में तनिक भी संकोच नहीं किया। सरकार ने शहीद स्मारक भवन को नया स्वरूप दिया है, शहीद स्मारक पार्क का निर्माण कराया गया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहीद स्मारक पार्क का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से जुड़कर इसका उद्धाघटन करेंगे। मुख्यमंत्री 13 ज्ञात और 24 अज्ञात शहीदों की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। शुभारंभ समारोह को देखने के लिए तारापुर थाना में बने पंडाल में बड़े-बड़े एलइडी स्क्रीन लगाया गया है।
स्वतंत्रता संग्राम की शुरू हुई थी लड़ाई
15 फरवरी 1932 को आजादी के दीवाने ब्रिटिश कालीन थाना भवन पर राष्ट्रीय झंडा $फहराने के लिए जा रहे थे, उन्हें रोकने के लिए मुंगेर के तत्कालीन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक प्रशासनिक बल के साथ मौजूद थे। मदन गोपाल ङ्क्षसह के नेतृत्व में गठित धावा दल के सदस्यों को रोकने में नाकामयाब होने पर अंग्रेजी हुकूमत ने गोलियों चलाई थी। बावजूद क्रांतिकारी वीर थाना भवन पर झंडा हराने में कामयाब रहे थे । पुलिस की गोली में कई लोग शहीद हुए 34 लोगों का शव मिला था, इसमें 21 की पहचान हुई और 13 की पहचान नहीं हो सकी। पिछले 20 वर्षों से शहीद स्मारक को भव्य रूप प्रदान करने के साथ-साथ अमर सेनानियों के प्रतिमा स्थापना की मांग भी उठती रही। प्रधानमंत्री के मन की बात में शहीद पार्क की चर्चा हुई। इसके बाद सरकार की ओर से स्मारक को भव्य स्वरूप देने की कवायद शुरू की गई। आठ दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री ने शहीद स्थल पर निरीक्षण किया था और शहीद पार्क के विस्तार को लेकर निर्देश दिए।
नगर पंचायत ने झोंकी ताकत
मुख्यमंत्री मंगलवार को शहीद स्मारक पार्क का लोकार्पण वर्चुअल करेंगे। समारोह को लेकर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से सोमवार को पूरे दिन अतिक्रमण हटाया गया। शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया। कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर के नेतृत्व में सीओ वंदना कुमारी,थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, दर्जनों नगर पंचायत कर्मी और पुलिस जवानों के साथ तारापुर-खडग़पुर मुख्य मार्ग के शहीद स्मारक चौक से लेकर बस पड़ाव,शिव मार्केट, कुम्हार टोला तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
स्वतंत्रता की नींव में शहीदों का बलिदान शामिल : जयराम विप्लव
मुंगेर : भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। अमृत महोत्सव में इतिहास में अछूते रह गए उन राष्ट्र नायकों की जीवनी, उनसे जुड़ी जगहों और घटनाओं को प्रकाश में लाने का भागीरथी प्रयास किया गया। यह बात शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर तारापुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट व युवा ट्रस्ट के अध्यक्ष जयराम विप्लव ने कही। उनहोंने कहा कि 31 जनवरी 2021 को मन की बात में प्रधानमंत्री ने तारापुर शहीद दिवस की चर्चा करके वैश्विक पहचान दिलाया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद पार्क को नया स्वरूप दिया। शहीद पार्क और 13 प्रतिमाएं लगाई गई है। विप्लव ने कहा कि 15 फरवरी का दिन देश के लिए ऐतिहासिक दिन है। 15 फरवरी 1932 को स्वतंत्रता आंदोलन में 34 सपूतों ने बलिदान दिया था। शहीद हुए तारापुर के वीर सूपतों को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति ह्दय से आभार व्यक्त करते हुए तारापुर के 107 वर्ष पुराने ब्रिटिशकालीन थाना भवन को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग दुहराई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।