Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिल स्टेशन जाने के लिए अब नहीं खाने होंगे धक्के, यहां से चलेगी Special Train; देखें टाइमिंग, रूट और सबकुछ

    Summer Special Train गर्मी की छुट्टियों में अक्सर लोग दर्शनीय और हिल स्टेशन घूमने का प्लान करते हैं। ऐसे मे आम तौर पर रोजाना चलने वाली ट्रेनों में भीड़ की वजह से टिकट नहीं मिल पाती है। ऐसे में लंबा इंतजार करना पड़ता है। इसको देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु भागलपुर से दर्शनीय और हिल स्टेशनों के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है।

    By Alok Kumar Mishra Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sat, 20 Apr 2024 01:18 PM (IST)
    Hero Image
    हिल स्टेशन जाने के लिए अब नहीं खाने होंगे धक्के, यहां से चलेगी Special Train; देखें टाइमिंग, रूट और सबकुछ

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। गर्मी की छुट्टियों में लोग दर्शनीय और हिल स्थानों में लोग घूमने जा सकेंगे, इसलिए क्योंकि गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे भागलपुर से दर्शनीय और हिल स्टेशनों के लिए भी ट्रेन चला रहा है।

    नई दिल्ली, आनंद विहार, नंदुरबार, सूरत, वलसाड, वैष्णोदेवी, गुवाहाटी के बाद अब दो अन्य ट्रेनों की भी घोषणा की गई है। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन 10 फेरे लगाएगी।

    मालदा टाउन-लालकुआं समर स्पेशल

    ट्रेन संख्या 03415 मालदा टाउन से लालकुआं के बीच समर स्पेशल मालदा टाउन से 24 अप्रैल से 26 जून के बीच चलेगी। ट्रेन मालदा टाउन से शाम 5:15 पर हर बुधवार को रवाना होगी। यह ट्रेन 10 फेरे लगाएगी। वापसी में यह ट्रेन गुरुवार को रात 9:05 बजे रवाना होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन संख्या 03416 लालकुआं-मालदा टाउन समर स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून के बीच चलेगी। ट्रेन में सेकेंड सीट, स्लीपर व एसी कोच भी रहेंगे। वहीं, रेलवे ने भागलपुर से खातीपुरा के बीच भी एक समर स्पेशल ट्रेन दी है, जो मालदा से चलकर भागलपुर होते हुए जाएगी।

    मालदा टाउन-खातीपुरा समर स्पेशल

    ट्रेन नंबर 03409 मालदा टाउन-खातीपुरा समर स्पेशल मालदा टाउन से 25 अप्रैल से 30 जून के बीच शाम 7:30 पर रवाना होगी। ट्रेन नंबर 03410 खातीपुरा-मालदा टाउन समर स्पेशल खातीपुरा से रात 9 बजे रवाना होगी। ट्रेन का संचालन 26 अप्रैल से 31 मई के बीच किया जाएगा।

    यह ट्रेन मालदा से गुरुवार को और खातीपुरा से शुक्रवार को चलेगी। दोनों ट्रेनों का ठहराव कहलगांव, सुल्तानगंज व जमालपुर में भी दिया गया है। दो स्पेशल ट्रेनों में 20 हजार से अधिक अतिरिक्त सीट की व्यवस्था की गई है।

    ये भी पढ़ें- 

    Ranchi News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... रांची से भागलपुर के बीच चलेगी एक और ट्रेन; इस तारीख से होगा परिचालन

    Special Train: लंबी वेटिंग को देखते हुए रेलवे ने की घोषणा, बिहार से इन शहरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें