बिहार: BJP की महिला विधायक पर भड़क उठे कटिहार के SP, बोले- मुझे ज्ञान मत दीजिए...
बिहार के कटिहार जिले के प्राणपुर विधासभा सीट से बीजेपी विधायक निशा सिंह ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि एसपी ने उनके साथ गलत तरीके से बात की है। एक जनप्रतिनिधि के साथ इस लहजे में कौन बात करता है? बिहार में जंगलराज की वापसी हो गई है।

जागरण टीम, कटिहार: बिहार के कटिहार में हाजत में हुई शराब तस्करी के आरोपी की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। जन प्रतिनिधि एक्टिव हुए। पुलिस की कार्यशैली पर जहां पहले प्रदर्शनकारियों ने जमकर हल्ला बोल किया तो वहीं बिगड़े हुए हालात पर बीजेपी की महिला विधायक ने सवाल किए तो कटिहार एसपी उनपर ही भड़क उठे। उन्होंने विधायक को ज्ञान न देने की सलाह तक दे डाली।
कटिहार के प्राणपुर से विधायक निशा सिंह ने मीडिया को बयान देते हुए ऐसा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब मैंने एसपी से बात की तो वे बोले हम छुट्टी पर है। विधायक ने कहा कि मैंने उनसे बात करने का अनुरोध किया कि ये मेरे क्षेत्र की लगातार दूसरी घटना है, जब पुलिस कस्टडी मे मौत हुई है। आप कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे कि आखिर ये मौतें क्यों हो रही हैं। विधायक ने कहा कि मेरा इतना कहते ही एसपी भड़क उठे। उन्होंने कहा कि मुझे ज्ञान मत दीजिए।
बीजेपी विधायक ने सवाल उठाते हुए कहा कि इससे आप खुद समझिये कि जब एक जनप्रतिनिधि से एसपी ऐसी बात करते हैं तो आम लोगों के साथ क्या ही होता होगा? पुलिस क्या जनता के साथ क्या करती होगी? ये खुद समझ लीजिये।
बिहार में लौट आया जंगलराज-विधायक
निशा सिंह ने कहा कि एसपी का जवाब और हिरासत में मौत ने फिर से साबित किया है कि बिहार में जंगलराज वापस आ गया है।
पढ़ें, कटिहार में क्यों हुआ बवाल:बिहार में हाजत में युवक की मौत के बाद में हिंसा, एक दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी
कौन हैं निशा सिंह?
- निशा सिंह बीजेपी विधायक सह नीतीश कैबिनेट में मंत्री रहे विनोद सिंह की पत्नी हैं।
- कोरोना संक्रमण की पहली लहर में उनके पति विनोद सिंह की मौत हो गई थी।
- इसके बाद बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2020 में निशा सिंह को प्राणपुर से अपना उम्मीदवार बनाया।
- निशा सिंह ने यहां से कांग्रेस उम्मीदवार तौकिर आलम को 2972 वोटों से मात दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।