Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: 3.20 लाख से ज्यादा पेंशनधारी हुए मालामाल, खाते में भेजी गई 35.70 करोड़ की राशि

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 01:57 PM (IST)

    बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग ने भागलपुर जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में 3 लाख 20 हजार से अधिक लाभार्थियों के खातों में 35 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की गई। लाभार्थियों को मोबाइल पर राशि जांचने के लिए कहा गया है।

    Hero Image
    3,20,076 सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारियों के खाते में भेजी गई पेंशन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की राशि 400 को बढ़ाकर 1100 कर दिया गया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को दूसरी किस्त जारी करने को लेकर समीक्षा भवन में पेंशन राशि हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव, डीपीओ आइसीडीएस, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, डायरेक्टर डीआरडीए एवं पुराने पेंशनधारियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी और जिला परिषद अध्यक्ष ने पुराने पेंशनधारियों को शाल एवं पौधा से स्वागत किया।

    पेंशन राशि हस्तांतरण के उपरांत जिलाधिकारी ने बताया कि पहले सामाजिक सुरक्षा के पेंशन राशि 400 रुपये प्राप्त की जाती थी। पेंशनधारियो की जरूरतों को देखते हुए इसे बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह की गई है। जिले के तीन लाख 20 हजार 076 पेंशनधारियों के खाते में 35 करोड़ 70 लाख 39 हजार 300 रुपये डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण किया गया है।

    उन्होंने पेंशनधारियों को अपने मोबाइल पर राशि प्राप्त होने की जांच करने को भी कहा। उन्होंने बताया कि इसमें इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना के एक लाख 12 हजार 062 लाभार्थी हैं, मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना के एक लाख 31 हजार 954 लाभार्थी हैं, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना के 15 हजार 912 लाभार्थी हैं।

    इसके अलावा, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना के 23 हजार 205 लाभार्थी हैं, इंदिरा गांधी निःशक्तता पेंशन योजना के 2 हजार 590 लाभार्थी हैं, बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के 34 हजार 353 लाभार्थी हैं। इस प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तीन लाख 20 हजार 076 लाभार्थी जिले में हैं।

    यह भी पढ़ें- '15 साल से अधिक सेवा देने वाले अस्थायी कर्मी भी पेंशन पाने के हकदार', HC ने सरकार को दिया ये आदेश