घर-घर तक 'श्री गुलाब ब्रांड' का उत्पाद बनी पसंद
24 वर्षों से गुलाब ब्रांड ने बनाई अलग पहचान शुद्धता और उत्तम क्वालिटी से फलक पर पहुंचा कारोबार। आज ग्राहकों के विश्वास और भरोसे पर खरा उतरा और यही कारण है कि गुलाब ब्रांड लोगों के दिलों में रच-बस गया है।
भागलपुर, जेएनएन। एक ब्रांड, जिसके उत्पाद का इस्तेमाल आज घर-घर हो रहा है, शुद्धता और उत्तम क्वालिटी की वजह से लोगों के जेहन में उतर गया है। हम बात कर रहे हैं भागलपुर का फेमस 'श्री गुलाब ब्रांड' के उत्पाद का। 1996 में गुलाब बेसन से शुरुआत हुए इस कारोबार का फलक इतना बढ़ गया है कि आज इसके कई उत्पाद लोगों के किचन का पसंदीदा जायका बन गया है। सतू, दलिया, सूजी, मैदा, लाल मिर्च, जीरा गुलाब ब्रांड का अब मुख्य उत्पाद बन गया है। श्री गुलाब ब्रांड की धमक कई राज्यों तक पहुंच गई है। श्री गुलाब ब्रांड तैयार कर रही कंपनी श्री वीणा उद्योग हर थाली में बिहार का एक व्यंजन को लेकर अपना उत्पाद तैयार कर रही है। प्रधानमंत्री लोकल को वोकल बनाने की तर्ज पर काम कर रही है। सिल्क सिटी के बियाडा परिसर में वोकल फॉर लोकल के तहत निॢमत घरेलू खाद्य-उत्पाद श्री गुलाब ब्रांड के उत्पाद की डिमांड बढ़ गई है। हर थाली में बिहार का प्रोडक्ट के तहत हर किचन में ब्रांड ने अपनी जगह बना ली है।
ग्राहकों के साथ बेहतर संबंध
मालिक गणेश कुमार केडिया बताते हैं कि किसी भी व्यापार में सफलता के पीछे ग्राहकों का पूरा सहयोग रहता है। आज ग्राहकों के विश्वास और भरोसे पर खरा उतरा और यही कारण है कि गुलाब ब्रांड लोगों के दिलों में रच-बस गया है। छोटा हो या बड़ा व्यवसाय बिना ग्राहक के सपोर्ट के सफल व्यवसायी अथवा कारोबारी नहीं बन सकते। आप अगर ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतरेंगे तभी व्यवसाय का फलक बड़ा होगा। कुछ इसी इरादों के साथ आज ग्राहकों को बेहतर सेवा दे रहे हैं। हर दिन कोशिश रहती है ग्राहकों को बेहतर क्वालिटी दे सकें।
क्वालिटी से किसी तरह का समझौता नहीं
24 वर्षों में इसकी ख्याति क्षेत्र और राज्य की सीमाओं को लांघकर कर देश-विदेशों तक जा पहुंची है। इसकी मांग भी काफी गुणा बढ़ी है। बेहतर क्वालिटी के कारण आज हर की पसंद बन गई है। आज लोग ऑनलाइन कंपनियों से लोग ऑर्डर कर रहे है। 24 साल पहले श्री गुलाब ब्रांड की शुरुआत चने के सत्तू से हुई थी। लोगों की खास खास पसंद बन गई है। कंपनी के प्रबंध निदेशक गणेश कुमार केडिया ने बताया कि जो भी उत्पाद तैयार हो रहा है, उसमें गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाता। लोगों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।
लॉकडाउन में नहीं होने दिया कमी
लॉकडाउन में किसी भी उत्पाद की कमी नहीं होने दिया। मालिक बताते हैं कि थोड़ी परेशानी जरूर हुई, लेकिन हिम्मत नहीं हारे। श्री गुलाब का उत्पाद भागलपुर के अलावा, मुंगेर, लखीसराय, जमुई, बांका, खगडिय़ा के अलावा कोसी-सीमांचल के जिलों के साथ-साथ झारखंड के साहिबगंज, दुमका और गोड्डा तक सप्लाई हो रही है। मालिक ने बताया कि उनके कर्मी और कारीगर परिवार की तरह हैं। किसी भी कर्मी को लॉकडाउन में हटाया नहीं गया। इस कारोबार में बेटे सहित पूरे परिवार का सहयोग है। परिवार के सभी सदस्य कोरोबार में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।