Shravani Mela Special Train: भीड़ नियंत्रण के लिए 19 जुलाई से भागलपुर-दानापुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
भागलपुर और दानापुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। दानापुर-भागलपुर स्पेशल 19 और 20 जुलाई को दानापुर से दोपहर 330 बजे खुलेगी जबकि भागलपुर-दानापुर स्पेशल 20 और 21 जुलाई को भागलपुर से दोपहर एक बजे खुलेगी। ट्रेन में 12 जनरल और दो स्लीपर कोच होंगे। यह ट्रेन कई स्टेशनों पर रुकेगी जिससे यात्रियों को सुविधा होगी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर भागलपुर और दानापुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है।
इस विशेष ट्रेन के चलने से ट्रेनों में भीड़ घटेगी व श्रद्धालुओं को यात्रा में सहूलियत होगी। मालदा मंडल की पीआरए रूपा मंडल के अनुसार 03234 दानापुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 19 और 20 जुलाई को दानापुर से दोपहर 3:30 बजे खुलेगी।
रात 8:50 पर अजगैवीनाथ धाम और 10 बजे यह भागलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 02 ट्रिप चलेगी। वहीं, 03233 भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 20 और 21 जुलाई को भागलपुर से दोपहर एक बजे खुलेगी। 1:35 पर अजगैवीनाथ धाम और शाम 7:50 बजे दानापुर पहुंचेगी।
यह विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में अजगैवीनाथ धाम, बरियारपुर, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, राजेंद्रनगर, पटना सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकेगी। 18 कोच वाली इस ट्रेन में 12 जनरल और दो स्लीपर बोगियों की व्यवस्था रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।