बिहार: बकरीद पर 7 दिनों की छुट्टी, प्रभारी प्राचार्य नईमा खान बोलीं- बच्चियों की सुरक्षा के खातिर ऐसा किया
बिहार के मुंगेर के एक एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में बकरीद पर सात दिनों की छुट्टी का ऐलान अब चर्चा का विषय बन गया है। प्रभारी प्राचार्य नईमा खान ने भी बड़ा बयान दे दिया है। उनका कहना है कि बच्चियों की सुरक्षा के लिहाज से ऐसा किया।

संवाद सहयोगी, तारापुर (मुंगेर): बकरीद पर एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में नियम विरुद्ध प्राचार्य ने लंबी छुट्टी दी है। वहीं, प्रभारी उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल को भी लंबी छुट्टी की जानकारी नहीं है। प्राचार्य ने सात दिनों की छुट्टी कर दी। किसी भी पर्व पर इतनी लंबी छुट्टी का होना अब चर्चा का विषय बन गया है। वहीं प्रभारी प्राचार्य नईमा खान ने बड़ा बयान भी दे दिया। उनका कहना है कि बच्चियों की सुरक्षा को देखते हुए ऐसा किया गया।
मामला तूल पकड़ा तो उपाधीक्षक ने कहा कि मैंने प्रिंसिपल से बात की, उनके कहने और करने के तरीके से पता चलता है कि उन्होंने अवैध तरीके से छुट्टी दी है। इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है। अगर उनको कोई विशेषाधिकार दिया गया है, तो इसकी सूचना मुझे भी होनी चाहिए थी। ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि इतनी लंबी छुट्टी दी जाए।
क्या बोलीं प्रभारी प्राचार्य...
एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में 60 छात्राओं की पढ़ाई होती है। सिविल सर्जन को इसकी सूचना दी जा रही है। प्रभारी प्राचार्य नईमा खान ने बताया कि हमारे यहां वार्डन नही है, मैनपावर की कमी है। बच्चियों की सुरक्षा को देखते हुए हमने मुंगेर सीएस को सूचना देकर छुट्टी दी है।
यह भी पढ़ें: बिहार में ड्रेस कोड को लेकर संग्राम- पहले हाईकोर्ट में जज IAS पर गरजे... फिर आईएएस शिक्षकों पर आखिर चल क्या रहा है?
इधर, ट्रेनिंग सेंटर बंद है। ट्रेनिंग ले रही लड़कियां अपने-अपने घरों का रुख कर चुकी हैं। फिलहाल, छुट्टी रद करने जैसा कोई फरमान रिलीज नहीं हुआ है। देखना होगा कि विभाग इसपर क्या कुछ कार्रवाई करता है।
खबर मुंगेर से- गबन मामले में पूर्व लिपिक भेजे गए जेल
हवेली खड़गपुर (मुंगेर): खड़गपुर थाना पुलिस ने प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के पूर्व लिपिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि राशि गबन मामले में कहलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत अनादीपुर के भानु झा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। यह कांड संख्या 167/ 20 के नामजद आरोपित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।