Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावन 2022 : आपको पता है... बिहार के लखीसराय में भी है शिवगंगा, तिरुपति बालाजी मंदिर के पुष्पकर्णी तालाब के जैसा है स्‍वरूप

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2022 02:59 PM (IST)

    Sawan 2022 तिरुपति बालाजी मंदिर के पुष्पकर्णी तालाब की तर्ज पर बना है शिवगंगा का माडल दो एकड़ 47 डिसमिल जमीन है चयनित। चार करोड़ 87 लाख रुपये से श्री इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोकधाम में आधुनिक शिवगंगा निर्माण 10 वर्षों से है अधर में है लटका।

    Hero Image
    बिहार : लखीसराय के अशोकधाम मंदिर के बगल में शिवगंगा के लिए चयनित जमीन।

    मुकेश कुमार, लखीसराय। Sawan 2022: देवघर (बैद्यनाथ धाम) के झारखंड में चले जाने के बाद लखीसराय स्थित श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोकधाम को राज्य सरकार ने पर्यटन रोडमैप में शामिल किया है। मंदिर ट्रस्ट की पहल पर वर्ष 2012 में चार करोड़ 87 लाख की लागत से आधुनिक शिवगंगा का निर्माण कराने का डीपीआर बनाया गया था। इसके लिए मंदिर के दक्षिण छोर पर रजोना मौजा में दो एकड़ 47 डिसमिल गैर मजरुआ जमीन चयनित की गई। इसके बाद से कई जिलाधिकारियों (मंदिर ट्रस्ट के पदेन अध्यक्ष) ने शिवगंगा निर्माण का प्रस्ताव पर्यटन विभाग को भेजा। बावजूद डीपीआर फाइलों में ही बंद है। प्रत्येक साल सावन माह में जिम्मेदार लोगों को शिवगंगा याद आती है लेकिन फिर फाइल खुलती ही नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिरुपति बालाजी मंदिर के पुष्पकर्णी तालाब के माडल की है शिवगंगा

    दक्षिण भारत स्थित तिरुपति बालाजी के पुष्पकर्णी तालाब की तर्ज पर अशोकधाम स्थित शिवगंगा का माडल मंदिर ट्रस्ट ने तैयार किया है। शिवगंगा की चारों तरफ आने-जाने का संपर्क पथ एवं प्रवेश-निकास द्वार रहेगा। तालाब की गहराई 15 फीट होगी। महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए दो-दो चेंजिंग रूम तथा शिव गंगा के चारों तरफ प्रकाश की व्यवस्था होगी। तालाब के पानी को रिसाइकिल एवं प्यूरिफिकेशन करने के लिए प्लांट लगाया जाएगा। खूबसूरत गार्डन और बगल में सूर्य मंदिर की स्थापना करने की योजना है।

    कहते हैं मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी

    मंदिर ट्रस्ट लगातार कई वर्षों से शिवगंगा बनाने के लिए प्रयासरत है। प्रत्येक श्रावणी मेला के उद्घाटन पर इस विषय पर चर्चा भी होती है। इसके बाद फिर पहल नहीं होती है। शिवगंगा का डीपीआर पर्यटन विभाग में 10 वर्षों से पड़ा हुआ है। हमने हाल में बिहार विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर इस पर पहल करने और सरकार से स्वीकृति दिलाने का अनुरोध किया है। - डा. श्याम सुंदर प्रसाद सिंह, सचिव, श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर, अशोकधाम

    अशोकधाम मंदिर में शिवगंगा निर्माण का मामला काफी दिनों से लंबित है। इस संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से फिर से प्रस्ताव लेकर विभागीय मंत्री से बात कर डीपीआर की स्वीकृति दिलाने का प्रयास करेंगे। अशोकधाम मंदिर को सरकार ने पर्यटन रोडमैप में भी शामिल किया है। - विजय कुमार सिन्हा, विधायक लखीसराय सह अध्यक्ष, बिहार विधानसभा।