मिस पटना बनी मुंगेर नौलक्खा की बेटी सनाया यादव, देखिए तस्वीरों में 18 साल की इस लड़की के जलवे
स्टार मिस्टर एंड मिस पटना प्रतियोगिता में मुंगेर के नौलक्खा की बेटी सनाया यादव ने मिस पटना का खिताब अपना नाम कर लिया है। इस जीत से मुंगेर का गौरव बढ़ाया है। मुंगेर नौलक्खा की सनाया यादव अभी मात्र 18 साल की है।

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर): 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' एक सुंदर उदाहरण पेश किया नौलक्खा की बेटी सनाया यादव ने। मैट्रिक जमालपुर नोट्रेडेम अकेडमी से पास करने वाली 18 साल की सनाया को बचपन से ही मॉडलिंग एवं कुछ कर गुजरने की तमन्ना का शौक मन में था। लोग क्या कहेंगे, इसकी परवाह किए बिना उन्होंने मॉडलिंग में अपने पांव बढ़ाए। आयोजित हुई स्टार मिस्टर एंड मिस पटना एवं बेस्ट एटीट्यूड प्रतियोगिता में सनाया यादव ने टॉप किया है। मिस पटना का खिताब जाता है सनाया यादव को, जैसे ही ये घोषणा हुई तो तालियों की गूंज एवं खुशी के मारे उनकी मां भी भावुक हो गई।
सनाया की जीत ने वैसे लोगों को जवाब दिया जो अभी भी बेटियों को कम आंकते हैं। सनाया यादव ने कहा के वह पढ़ाई के साथ अपनी प्रतिभा को लेकर आगे बढ़ना चाहती हैं। अपने मुंगेर का नाम पूरे देश एवं विदेश में ऊंचा करना चाहती हैं।
सनाया ने कहा कि अभी भी बेटियों को जो लोग समझते हैं कि वह बोझ है, उन्हें जवाब देना जरूरी है। सनाया ने बताया कि यह अवार्ड उनके लिए सपने जैसा है और इस अवार्ड के साथ वह और मेहनत कर और भी कंपटीशन में भाग लेगी। जिनके लिए उन्होंने अपने अभिभावक को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया मुंगेर की कई बुद्धिजीवी एवं वरीय पदाधिकारियों ने सनाया यादव को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बता दें कि इस प्रतियोगिता में बिहार के कई जिलों के युवक और युवतियों ने हिस्सा लिया, तो वहीं बिहार के बाहर से भी प्रतिभागी आए। इन सबके बीच सनाया ने ये खिताब अपने नाम कर लिया।
इससे पहले जमालपुर नोट्रेडेम एकेडमी की छात्रा डॉ नेहा गुप्ता, गुनोफर मोकिम मिस इंडिया इंटरनेशनल के विजेता एवं उपविजेता रह चुकी है। कुल मिलाकर मॉडलिंग के क्षेत्र में मुंगेर की बेटियां अपना परचम लहरा रहीं हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।