Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sainik School: बिहार के भागलपुर को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सौगात, GRSSVM को मिली सैनिक स्कूल की मान्यता

    By Ranjit KumarEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 10:05 PM (IST)

    बिहार के भागलपुर स्थित गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की ओर से सैनिक स्कूल की मान्यता दी गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रभूषण सिंह और सचिव उपेंद्र रजक ने विशिष्ट उपलब्धि मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की। सैनिक स्कूल की मान्यता मिलने के बाद स्कूल प्रशासन और छात्रों में उत्साह का माहौल है।

    Hero Image
    Sainik School in Bhagalpur : गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर को मिली सैनिक स्कूल की मान्यता।

    Sainik School in Bihar संवाद सूत्र, नाथनगर (भागलपुर): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार के भागलपुर को सैनिक स्कूल की सौगात दी है। रक्षा मंत्री की मंजूरी के बाद मंत्रालय ने नरगाकोठी के गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर को सैनिक स्कूल की मान्यता दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक, अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रभूषण सिंह और सचिव उपेंद्र रजक ने सैनिक स्कूल की मान्यता मिलने को विशिष्ट उपलब्धि बताते हुए प्रसन्नता जाहिर की।

    प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में इस साल 23 विद्यालयों को सैनिक स्कूल की मान्यता मिली है। बिहार में एकमात्र विद्यालय गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर का चयन ही सैनिक स्कूल के छात्रों के लिए किया गया है।

    सैनिक स्कूल की मान्यता मिलने की खुशी में एक-दूसरे लड्डू खिलाते प्रधानाचार्य और अध्यक्ष। 

    चयन से पहले दो बार हुआ था निरीक्षण

    चयन के पूर्व विद्यालय का दो बार निरीक्षण किया गया था। सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद विद्यालय को मान्यता दी गई। सैनिक स्कूल के रूप में यह विद्यालय अंग प्रदेश का मान बढ़ाएगा। यहां छात्रों के लिए आवासीय व्यवस्था भी रहेगी। वार्डन के रूप में रिटायर्ड आर्मी कार्य करेंगे।

    छात्रों में होगा राष्ट्रीय भावना का विकास

    सचिव उपेंद्र रजक ने कहा कि छात्र अनुकरणशील होते हैं। सैनिक स्कूल के छात्रों के परिश्रम, अनुशासन एवं शारीरिक क्रियाकलापों को देखकर अन्य छात्र भी प्रभावित होंगे। इसके माध्यम से स्थानीय प्रतिभावान छात्रों को भी अवसर मिलेगा।

    डॉक्टर चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि सैनिक स्कूल के छात्रों की दिनचर्या, शारीरिक व्यायाम तथा राष्ट्रभक्ति से अन्य छात्रों में भी राष्ट्रीय भावना, समर्पण एवं सेवा भाव का विकास होगा। राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करके स्थानीय छात्र भी सैनिक स्कूल में पढ़ सकते हैं।

    इस अवसर पर विद्यालय में मिठाई वितरित किया गया। मौके पर मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा, अजय कुमार एवं राजीव वर्मा मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: Bihar Police SI Recruitment: बिहार के युवाओं के पास दारोगा बनने का सुनहरा मौका, इतने पदों पर जल्द होगी भर्ती

    यह भी पढ़ें: Bihar: रामचरितमानस को साइनाइड बताने वाले मंत्री के सपने में आए भगवान राम, बोले- मुझे बिकने से बचा लो चंद्रशेखर