Updated: Fri, 25 Apr 2025 03:58 PM (IST)
भागलपुर के ललमटिया थाना क्षेत्र में राजस्थान के एक युवक ने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को उसकी गर्लफ्रेंड ने सूचना दी। मृतक राजन भारती शादीशुदा था और यहां जलेबी बेचकर जीवन यापन कर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवती से पूछताछ जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
संवाद सूत्र, नाथनगर (भागलपुर)। ललमटिया थाना क्षेत्र में भाड़े के मकान में रह रहे राजस्थान के युवक ने गमछे से फंदा लगा खुदकुशी कर ली। घटना बुधवार देर रात की है।
पुलिस को शाहकुंड थाना क्षेत्र की रहने वाली उसकी प्रेमिका ने सूचना दी। राजन भारती ने वीडियो कॉल कर आत्महत्या करने की बात कही थी। युवती उसके कमरे से कुछ ही दूरी पर टमटम चौक पर थी। तब तक वह फंदा से झूल गया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मृतक राजन भारती उर्फ सेठ भारती राजस्थान के पाली निवासी सनोज भारती का पुत्र था। सूचना पर ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की वीडियोग्राफी कर बॉडी को फंदे से उतारकर थाना लाया। रात में ही पुलिस ने घटनास्थल की जांच एफएसएल से कराया।
टीम ने आत्महत्या में प्रयोग किया गया गमछा, मोबाइल सहित अन्य समान को जब्त कर लिया है। पुलिस ने लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। राजन पहले से शादीशुदा था। उसे एक बेटा और एक बेटी है।
करीब पांच माह से वह ललमटिया थाना क्षेत्र में एक ठेला पर खट्टा-मीठा जलेबी सहित अन्य समान बेचकर अपना जीवन यापन करता था। शाहकुंड की जिस लड़की से उसका प्रेम-प्रसंग था, उसने इसे नहीं बताया था कि वह पहले से शादीशुदा है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के स्वजनों को दे दी है। वे लोग राजस्थान से चल चुके हैं।
ललमटिया थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। स्वजन के आने के बाद उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा। लड़की से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।