संवाद सहयोगी, भागलपुर। सबौर प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी विकास कुमार को शेखपुरा जिले की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
विकास कुमार पर अपने पत्नी को प्रताड़ित करने, मारपीट करने, जान से मारने की नीयत से अपहरण करवाने का आरोप है।
विकास की पत्नी वर्षा रानी ने शेखपुरा महिला थाना में चार फरवरी को मामला दर्ज कराया था। जिसमें पति सहित आधा दर्जन लोगों को नामजद किया है।
जमुई जिला के सिकंदरा थाना अंतर्गत धधौर निवासी विकास कुमार सबौर प्रखंड में सहकारिता पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। जबकि पत्नी वर्षा रानी के पिता शिवनरेश प्रसाद शेखपुरा जिला और थाना अंतर्गत गवय गांव के निवासी हैं।
पत्नी ने मायके के महिला थाना में केस किया है। शेखपुरा की महिला थाना की पुलिस और सबौर थाना के पुलिस के सहयोग से विकास की गिरफ्तारी हो गई।
बताया गया कि सहकारिता पदाधिकारी की गिरफ्तारी पारिवारिक विवाद में हुई है। इस घटना के बाद सबौर में दिन भर कई तरह की चर्चा होती रही।
बोले पीड़िता के पिता
पीड़िता के पिता शिवनरेश प्रसाद कहते हैं कि 2010 में अपनी बेटी की शादी किया। दुर्भाग्य हमारा है कि हमने चयन करने में परख नहीं कर पाए।
दबंग परिवार से विकास आते हैं और दबंगई का अंतिम पराकाष्ठा पार कर मेरी बेटी का अपहरण कर जान मारने का षडयंत्र कर रहे थे। मेरी बेटी का जीवन बर्बाद हो गया। मुझे इंसाफ मिलेगा पूरा भरोसा है।
यह भी पढ़ें-
Bihar News: कोर्ट में जज को दिख गई चेहरे पर आई सूजन, डॉक्टर और थानाध्यक्ष भरेंगे जुर्माना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।