Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: दिल्ली और अजमेर के लिए इन 2 ट्रेनों में आसानी से मिल जाएगी कन्फर्म टिकट! रेलवे ने लिया अहम फैसला

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 10:29 PM (IST)

    भागलपुर से दिल्ली जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस (12349/12350) में अब तीन एसी कोच कम करके तीन स्लीपर कोच जोड़े जाएंगे। रेलवे के इस बदलाव से यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी। यह बदलाव 14 जुलाई से लागू होगा। इसी तरह भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस (13423/13424) में 10 जुलाई से तीन स्लीपर कोच जोड़े जाएंगे।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर होकर चलने वाली 22 कोच वाली 12349/12350 गोड्डा-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस से तीन एसी कोच हटाकर उसकी जगह तीन स्लीपर बोगियां जोड़ी जाएंगी। तीन स्लीपर बोगियां जोड़ने के साथ ही इस ट्रेन में 19 की जगह 16 एसी कोच हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 जुलाई से इस ट्रेन के तीन स्लीपर कोच जोड़कर चलाई जाएगी। इसी ट्रेन का रैक 13423/13424 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस में जोड़ी जाती है। इसलिए इस ट्रेन में भी तीन एसी की जगह स्लीपर कोच जोड़कर चलाई जाएगी।

    पूर्व रेलवे के डिप्युटी चीफ आपरेशन मैनेजर के राजकुमार के अनुसार अजमेर एक्सप्रेस में 10 जुलाई से तीन स्लीपर कोच जोड़कर चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

    मंडल संसदीय समिति की बैठक में विभिन्न रूटों पर वंदे भारत चालाने का उठा मुद्दा

    मालदा मंडल, पूर्वी रेलवे द्वारा आसनसोल में आयोजित मंडल संसदीय समिति की बैठक में विभिन्न रूटों पर वंदे भारत चलाने की मांग की गई।

    बैठक में सांसद अजय कुमार मंडल के प्रतिनिधि के रूप में दीपक खेतान ने भाग लिया। बैठक में भागलपुर से कोलकाता वाया पीरपैंती वंदे भारत चलाने की मांग की गई।

    भागलपुर से पटना, भागलपुर से वाराणसी के बीच वंदे भारत चलाने की मांग की गई। साथ ही सियालदह-वाराणसी ट्रेन का परिचालन शुरू करवाने, भागलपुर से साहेबगंज के बीच दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन (अप और डाउन) चलाने की मांग की गई।

    अंग एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में दो दिन करवाने की मांग की गई। साथ ही घोघा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13413 फरक्का एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस, कहलगांव स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13429/13430 और 14003/14004 मालदा टाउन-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस के ठहराव की मांग हुई। 

    इसके अलावा, शिवनारायणपुर स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 13235 साहेबगंज से पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस व ब्रह्मपुत्र मेल, मुरारपुर स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस, पीरपैंती स्टेशन पर मालदा-पटना एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल एवं सप्ताहिक ट्रेन के ठहराव की मांग हुई।

    एकचारी स्टेशन पर वनांचल एवं गया हावड़ा एक्सप्रेस, सबौर स्टेशन पर दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस, लैलख स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की गई।

    बैठक में भागलपुर-हावड़ा वन्दे भारत एक्सप्रेस के समय सारिणी में परिवर्तन करने की मागं की गई। कहा गया कि भागलपुर से इस ट्रेन को अगर दोपहर 3:20 की जगह सुबह 5:00 बजे चलाया जाए, तो व्यापारीगण हावड़ा जाकर खरीददारी करके एवं क्षेत्र के रोगी डॉक्टर से परामर्श लेकर हावड़ा से रात्री में वापस आ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-

    Railway News: अब एसी इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनें, पायलटों को मिलेगी बड़ी राहत