Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Ticket Booking: तत्काल टिकट के लिए चल रही मारामारी, करंट में सीटें खाली

    Updated: Wed, 22 May 2024 03:01 PM (IST)

    खासकर गर्मी की छुट्टियों व त्योहारों के मौसम में ट्रेन में कंफर्म टिकट के लिए मारामारी होती है। कंफर्म सीट पाना मुश्किल होता है। ऐसे में लोगों के पास तत्काल बुकिंग का भी विकल्प होता है लेकिन तत्काल में बुकिंग करा पाना इतना आसान नहीं होता है। इसलिए ऐसे में नई व्यवस्था के तहत करंट टिकट एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

    Hero Image
    तत्काल टिकट के लिए चल रही मारामारी, करंट में सीटें खाली

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए तत्काल के अलावा करंट टिकट की भी व्यवस्था की गई है। करंट टिकट की अच्छी बात यह है कि तत्कात या प्रीमियम तत्काल की तरह इसमें यात्रियों को अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होता है। यही नहीं, तत्काल टिकट के मुकाबले करंट टिकट खरीदने पर कंफर्म टिकट बुक कराना ज्यादा आसान भी होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपलब्धता के आधार पर यात्री इसमें कंफर्म टिकट आसानी-से पा सकते हैं। इसके बावजूद करंट टिकट से ज्यादा लोग तत्काल टिकट पर अधिक जोर देते हैं। करंट कटाने वालों की संख्या काफी कम है। रिजर्वेशन बुकिंग काउंटर से कभी-कभार इक्के-दुबके लोग करंट टिकट कटाने के लिए आते हैं।

    दरअसल, अधिकांश लोगों को करंट टिकट के बारे में जानकारी नहीं होती है। इस कारण ही करंट टिकट की मांग नहीं के बराबर है। ट्रेन के अंदर कोई सीट खाली नहीं रह जाए और सभी को कंफर्म टिकट मिल सके इसके लिए रेलवे ने करंट टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की है।

    खासकर गर्मी की छुट्टियों व त्योहारों के मौसम में ट्रेन में कंफर्म टिकट के लिए मारामारी होती है। कंफर्म सीट पाना मुश्किल होता है। ऐसे में लोगों के पास तत्काल बुकिंग का भी विकल्प होता है, लेकिन तत्काल में बुकिंग करा पाना इतना आसान नहीं होता है। इसलिए ऐसे में नई व्यवस्था के तहत करंट टिकट एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसमें आप ट्रेन के रवाना होने से से पांच मिनट पहले से लेकर चार घंटे पहले तक टिकट बुक करा सकते हैं।

    आइआरसीटीसी की आफिसियल वेबसाइट पर या फिर स्टेशन के रेलवे टिकट रिजर्वेशन बुकिंग काउंटर से करंट टिकट बुक करा सकते हैं, जबकि ट्रेन की सफर से एक दिन पहले आपको तत्काल टिकट कटाना होता है, लेकिन यात्रियों की मांग के चलते आज के समय में तत्काल टिकटों की बुकिंग कराना काफी मुश्कित होता है।

    लोगों की शिकायत होती है कि आम आदमी के बजाए बुकिंग एजेंट्स ही सारे तत्काल टिकट को बुक करा लेते हैं। रेलवे के अधिकारियों के लिए ट्रेनों में लंबी वेटिंग के बाद भी करंट टिकट में सीट मिल जाती है। हालांकि यह हमेशा संभव नहीं हो सकता है। करंट में एक-दो सीट कंफर्म मिलने की संभावना रहती है।

    मंगलवार को ट्रेनों में करंट टिकटों की स्थिति

    • 13235 साहिबगंज-दानापुर एक्सप्रेस की एसी थ्री में 19, चेयरकार में 25 सीटें खाली।
    • 13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस की स्लीपर में 442, एसी में 331 सीटें खाली।
    • 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस की स्लीपर में 148, एसी थ्री में 17 सीटें खाली।
    • 13404 भागलपुर-रांची एक्स. में स्लीपर में 49 वेटिंग, एसी थ्री में 9 वेटिंग, एसी टू में 12 वेटिंग
    • 13483 फरक्का एक्स. की स्लीपर में सीट खाली नहीं, एसी में वेटिंग, बर्थ खाली नहीं होने पर करंट टिकट की उपलब्धता नहीं।
    • भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस की स्लीपर से एसी तक सीटें नहीं होने के कारण करंट टिकट की उपलब्ध नहीं था।

    ये भी पढ़ें- Prashant Kishor Prediction: 'मोदी चुनाव तो जीतेंगे, लेकिन...', PK की सबसे बड़ी भविष्यवाणी! विपक्ष को दिया 'टॉनिक'

    ये भी पढ़ें- गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन के लिए 25 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण, भू-अर्जन विभाग ने शुरू किया सर्वे