Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णिया न्यूज: मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में वीक्षकों को मिलने वाले पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग, अभी 50 रुपये प्रति पाली हो रहा भुगतान

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Wed, 09 Feb 2022 05:37 PM (IST)

    मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के दौरान वीक्षकों को मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी की मांग की गई है। शिक्षक संघ ने सौ रुपये प्रति पाली के दर से भुगतान करने की मांग उठाई है। अभी वीक्षकों को प्रति पाली 50 रुपये के दर से...

    Hero Image
    मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के दौरान वीक्षकों को मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी की मांग की गई है।

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में फिलहाल वीक्षक को प्रति पाली 50 रुपये मिल रहे हैं। बिहार माध्यमिक शिक्षक की प्रमंडलीय इकाई को यह मंजूर नहीं है। संघ ने वीक्षक के लिए कम से कम सौ रुपये प्रति पाली की दर निर्धारित करने की मांग की है। संघ के प्रमंडल मीडिया प्रभारी नागमणि रजक ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कई वर्षों से इंटरमीडिएट एवं माध्यमिक सैद्धांतिक परीक्षा के संचालन में परीक्षा केंद पर होने वाले व्यय में वृद्धि नहीं की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर महंगाई चरम पर है तथा परीक्षा केंंद्रों पर उपयोग में लायी जाने वाली सामग्रियों की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि हो चुकी है। स्थिति यह है कि पूरे परीक्षा अवधि में स्वीपर के लिए मात्र 500 रुपये, वाटर मैन के लिए 800 रुपये, वीक्षक को प्रति पाली 50 रुपये, केन्द्राधीक्षक को 350 रुपये प्रतिदिन, सहायक केन्द्राधीक्षक को 100 रुपये प्रतिदिन दिया जा रहा है। बज्रगृह तक सामग्री पहुंचाने वाले कर्मियों का खर्च निर्धारित नहीं है। इस प्रकार इतनी कम राशि में कोई कर्मी केंद्रों पर कार्य नहीं करना चाहते हैं।

    विगत कई वर्षों से कापी जांच के लिए प्रति कापी मैट्रिक में 12 रुपये एवं इंटर में 14 रुपये. तथा ठहराव भत्ता 300 रुपये प्रतिदिन तथा स्थानीय नियुक्ति का पारिश्रमिक 75 रुपये प्रतिदिन निर्धारित है। वहीं प्रधान परीक्षक का पारिश्रमिक 600 रुपये प्रतिदिन एवं अल्पाहार 40 रुपये प्रतिदिन निर्धारित है। यह स्थिति अब संघ को मंजूर नहीं है। संघ ने परीक्षा अवधि में स्वीपर के लिए दो हजार रुपये, वाटर मैन के लिए दो हजार रुपये , वीक्षक को प्रति पाली सौ रुपये, केन्द्राधीक्षक को पांच सौ रुपये प्रतिदिन, सहायक केंद्राधीक्षक को दो सौ रुपये प्रतिदिन व बज्रगृह तक सामग्री पहुंचाने वाले कर्मियों का खर्च दो सौ रुपये प्रतिदिन निर्धारित करने की मांग की है।

    इसी तरह मैट्रिक में 12 रुपये के स्थान पर 15 रुपये एवं इंटर में 14 रुपये के स्थान पर 17 रुपये प्रति कापी तथा स्थानीय नियुक्ति का पारिश्रमिक 150 रुपये तथा ठहराव भत्ता 500 रुपये प्रतिदिन करने की मांग की है।वहीं प्रधान परीक्षक का पारिश्रमिक 900 रुपये प्रतिदिन एवं अल्पाहार 100 रुपये प्रतिदिन होना चाहिए। परीक्षा समिति की विज्ञप्ति में आठ किलोमीटर के दायरे से बाहर के वीक्षकों को वीक्षण कार्य में लगाए जाने पर यात्रा भत्ता एवं ठहराव भत्ता देने का प्रावधान है। उक्त प्रावधान के आलोक में वीक्षकों को भत्ता नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाना चाहिए कि आठ किलोमीटर के बाहर के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को वीक्षण कार्य में नहीं लगाकर आठ किलोमीटर के अंदर के दायरे में कार्यरत शिक्षकों को ही लगाया जाए।