Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: शुरुआती शिक्षा को रोचक बनाने की पहल, आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को मिलेगी ये सुविधाएं

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 07:51 PM (IST)

    भागलपुर जिले के सरकारी स्कूलों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को शिक्षा विभाग प्री-प्राइमरी किट उपलब्ध कराएगा। इस किट में बच्चों के लिए खेल-कूद और शिक्षा से जुड़ी कई चीजें होंगी जिससे उनका मानसिक शारीरिक और सामाजिक विकास बेहतर होगा। जिले के 358 आंगनबाड़ी केंद्रों में यह किट बांटी जाएगी जिससे करीब आठ हजार बच्चों को फायदा होगा। किट जिला शिक्षा कार्यालय पहुंच चुकी है।

    Hero Image
    स्कूलों में चलने वाले आंगनबाड़ी केंद्र वाले बच्चों को मिलेगा प्री-प्राइमरी किट। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिले के सरकारी विद्यालय परिसरों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को अब एक नई सौगात मिलने जा रही है। बच्चों की शुरुआती शिक्षा को रोचक और सहज बनाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा प्री-प्राइमरी किट उपलब्ध कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पहल के माध्यम से बच्चों को खेल-खेल में सीखने के अवसर मिलेंगे, जिससे उनका मानसिक, शारीरिक व सामाजिक विकास बेहतर ढंग से हो सकेगा।

    विभागीय जानकारी के अनुसार जिले के 358 सरकारी स्कूल परिसरों में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं, जिनमें करीब आठ हजार छोटे बच्चे नामांकित हैं। इन केन्द्रों में अब विशेष रूप से तैयार की गई प्री-प्राइमरी किट दी जाएगी।

    इस किट में चाइल्ड फ्रेंडली कुर्सी-टेबल, झूला सेट, कारपेट, दरी, चटाई, सॉफ्ट बॉल, वजन मशीन सहित अन्य शिक्षाप्रद व मनोरंजक सामग्री शामिल है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी द्वारा एक माह पूर्व जारी आदेश के आलोक में यह प्रक्रिया प्रारंभ हुई है।

    चयनित एजेंसी को विभागीय मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण सामग्री प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। मंगलवार को जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय में फ्री प्राइमरी किट का लॉट पहुंच चुका है।

    समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि चिन्हित आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की संख्या के आधार पर किट का वितरण किया जाएगा।

    जिला शिक्षा कार्यालय में यह किट पहुंच चुकी है और अब जल्द ही सभी केंद्रों पर इसका वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा यह पहल नन्हें बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

    यह भी पढ़ें- Bihar Teacher Transfer: म्यूचुअल ट्रांसफर पोर्टल फिर खुला, शिक्षकों को मिलेगा ऑनलाइन आवेदन का मौका