Bihar Teacher Transfer: म्यूचुअल ट्रांसफर पोर्टल फिर खुला, शिक्षकों को मिलेगा ऑनलाइन आवेदन का मौका
बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए पारस्परिक स्थानांतरण का पोर्टल फिर से खुल गया है। शिक्षा विभाग ने उन शिक्षकों को आवेदन करने का मौका दिया है जो पहले छूट गए थे। ई-शिक्षाकोष के माध्यम से शिक्षक अपने विषय और कैटेगरी के अनुसार स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षकों की सूची देख सकते हैं और ओटीपी के माध्यम से सत्यापन के बाद स्थानांतरण आदेश जारी किया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को पारस्परिक (म्यूचुअल) स्थानांतरण का मौका एक बार फिर दिया गया है। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को म्यूचुअल ट्रांसफर पोर्टल को खोला गया है।
इससे अब पारस्परिक स्थानांतरण के लिए वैसे शिक्षक भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने पूर्व में या तो आवेदन नहीं किया था अथवा किसी कारणवश छूट गए थे। ऐसे शिक्षकों को आपसी स्थानांतरण के लिए शिक्षा विभाग ने पोर्टल (ई-शिक्षाकोष) पर आवेदन करने को कहा है।
शिक्षा विभाग के मुताबिक, शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण के लिए इसके पहले ई-शिक्षाकोष के माध्यम से 10 जुलाई से आवेदन लिया जाना लगा था। आवेदन करने के लिए पूरे जुलाई तक पोर्टल खुला था। इसके तहत 17,242 शिक्षकों को पारस्परिक स्थानांतरण मिला।
शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने 26 जून को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा था। पत्र में कहा गया था कि इसके तहत एक ही प्रकार के शिक्षक दो या दो से अधिक अधिकतम दस शिक्षकों का अपना समूह बनाएंगे।
सभी समूह के शिक्षक एक ही कैटेगरी यथा नियमित से नियमित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक से विशिष्ट शिक्षक एवं विद्यालय अध्यापक से विद्यालय अध्यापक एवं एक ही विषय यथा गणित से गणित, भौतिक शास्त्र से भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र से रसायन शास्त्र इत्यादि के होंगे।
उसमें कहा गया था कि जो भी शिक्षक स्थानांतरण चाहते हैं, वे ई-शिक्षाकोष में लागिन कर एवं उनके जिले में स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षकों की सूची देख सकेंगे। वे अपने विषय और केटेगरी के स्थानांतरण के इच्छुक पूरे पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल, जिला की सूची भी देख सकेंगे।
इस प्रक्रिया में कोई शिक्षक दो या दो से अधिक अधीनस्थ दस वैसे शिक्षकों तक का चयन कर सकते हैं, जो पारस्परिक स्थानांतरण के इच्छुक हैं। ओटीपी के माध्यम से संबंधित शिक्षकों का मोबाइल नंबर प्राप्त हो सकेगा, जिनसे संपर्क कर वे अपने इच्छित विद्यालय का चयन कर सकेंगे। स्थानांतरण का आवेदन ई-शिक्षाकोष के माध्यम से दिया जाएगा। ई-शिक्षाकोष में ओटीपी के माध्यम से सत्यापन होने के बाद स्थानांतरण आदेश निर्गत हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।